csk vs kkr: '6 ओवर में 60 रन हमारे बस...'धोनी ने हार के बाद बताया चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी कमजोरी

csk vs kkr: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 अब तक फीका रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शुक्रवार को मिली करारी हार के बाद टीम लगातार पांचवां मैच हार चुकी है। स्टैंड-इन कप्तान एमएस धोनी ने हार के बाद साफ शब्दों में कहा कि टीम को अब अंदर झांकने की ज़रूरत है।
चेपॉक के घरेलू मैदान पर CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 103 रन बनाए –यह इस मैदान पर टीम का सबसे छोटा स्कोर है। जवाब में KKR ने सिर्फ 2 विकेट खोकर और लगभग 10 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया। यह CSK की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार बन गई – गेंदें शेष रहने के हिसाब से।
हम पर्याप्त रन नहीं बना सके: धोनी
मैच के बाद धोनी ने कहा, 'काफी रातें हमारे हक में नहीं रही हैं। हमें इस चुनौती को स्वीकार कर उसके हल ढूंढने होंगे। हमें देखना होगा कि हम मुश्किल गेंदों का कैसे सामना करें और स्कोरबोर्ड पर रन कैसे जोड़ें। आज हम पर्याप्त रन नहीं बना सके।'
धोनी ने माना कि पिच बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि CSK की असली दिक्कत साझेदारियों की कमी रही। अगर आप शुरुआत में ही ज्यादा विकेट गंवा देते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है। हमारे पास अच्छे ओपनर हैं, उन्हें अपने खेल पर भरोसा करना चाहिए और स्थिति के मुताबिक खेलना चाहिए,
'पावरप्ले में 60 रन बनाना हमारे लिए आसान नहीं'
CSK का पावरप्ले में प्रदर्शन अब तक इस सीज़न में सबसे धीमा रहा है। टीम 6 ओवरों में अक्सर 30-35 रन ही जोड़ पा रही है। धोनी ने कहा, 'अगर हम पावरप्ले में 60 का टारगेट सेट करते हैं, तो यह हमारे लिए मुश्किल होगा। हमें साझेदारियों पर ध्यान देना होगा और मध्य और अंतिम ओवरों में रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।'
ये पहली बार है जब CSK को एक ही सीजन में चेपॉक में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही, KKR से मिली हार गेंदें शेष रहते IPL इतिहास में उनकी सबसे बड़ी हार है। फिलहाल CSK पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है, उनसे नीचे सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद है।
