csk vs mi: चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी से खड़े कर दिए हाथ? धोनी भी कर रहे अगले सीजन की बात, CSK का कटा टिकट!
ms dhoni on csk loss: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में छठी हार का मुंह देखना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच गंवाने के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल के बजाए अगले सीजन के टीम कॉम्बिनेशन की बात करने लगे। क्या सीएसके ने हथियार डाल दिए हैं।
ms dhoni on csk loss: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अबतक अच्छा नहीं रहा है। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। ये इस सीजन में CSK की छठी हार है। इस हार के साथ ही धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदें करीब-करीब खत्म हो गई है। धोनी ने मैच के बाद जो कहा, उससे यही लग रहा है कि उन्होंने अभी से ही हार मान ली है। उन्होंने इस सीजन की बात छोड़कर अभी से ही अगले सीजन के टीम कॉम्बिनेशन को तैयार करने की बात कह दी।
मैच के बाद एमएस धोनी ने कहा, 'हम अपनी उम्मीद से काफी खराब खेले। हमें पता था कि दूसरे हाफ में ओस आएगी। बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर में से एक हैं। MI ने अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी, हमें भी जल्दी ही अपनी शुरुआत करनी चाहिए थी। हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था और रन बनाने चाहिए थे। हमें भी अपनी स्लॉगिंग जल्दी शुरू करनी चाहिए थी। यह जानते हुए कि ड्यू आने वाली है तो 175 रन का स्कोर काफी नहीं होने वाला था।'
धोनी ने CSK के इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने पर कहा, 'हमें समझना होगा कि हम सफल हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन हमें बहुत ज़्यादा भावुक होने की ज़रूरत नहीं है। हमें यह देखना होगा कि हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं या नहीं, सही मात्रा में रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं या नहीं। हम कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार में एक गेम पर ध्यान दें। अगर हम क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं, तो अगले सीज़न के लिए टीम कॉम्बिनेशन के बारे में सोचेंगे। सबको पता है कि बहुत ज्यादा खिलाड़ी हर साल नहीं बदलते हैं।'
क्या CSK का आईपीएल 2025 में खेल खत्म?
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 में अबतक खेले 8 मैच में से 6 गंवा चुकी है। उसके 2 जीत से 4 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर है। अगर CSK को अपने दम पर प्लेऑफ में प्रवेश करना है तो फिर बाकी बचे सभी 6 के 6 लीग मैच जीतने होंगे। ऐसा होने पर धोनी की CSK के 16 अंक हो जाएंगे। अगर चेन्नई अब एक भी मैच हारती है तो वह 14 पॉइंट्स से आगे नहीं निकल पाएगी।
इतने पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है क्योंकि पांच टीमें पहले से ही 10 अंक पर हैं और उनके लिए 16 अंक तक पहुंचना, सीएसके के मुकाबले आसान है। ऐसे में चेन्नई के लिए प्लेऑफ की रेस लगभग खत्म हो गई है।
(प्रियंका)