ms dhoni ipl 2025: उम्र सिर्फ एक नंबर है, खासकर जब बात महेंद्र सिंह धोनी की हो और उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सेदारी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे हुए धोनी को 6 साल हो चुके हैं लेकिन वो अब भी खुद को पूरी तरह से तैयार रखते हैं। वह अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए महीनों तक कड़ी मेहनत करते हैं ताकि जब आईपीएल शुरू हो, तो वह पूरी तरह से मैच फिट रहें।
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले CSK द्वारा रिटेन किए गए 43 साल के धोनी ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए निष्ठा एक बार फिर साबित की। धोनी ने हाल ही में गरुड़ एयरोस्पेस के ‘Ascend’ इवेंट में अमरन ड्रोन और लैंड माइन डिटेक्शन ड्रोन लॉन्च के दौरान अपनी फिटनेस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह आईपीएल के लिए कितनी मेहनत करते हैं।
धोनी ने कहा, 'मैं साल में सिर्फ कुछ महीने ही खेलता हूं लेकिन इसे उसी जुनून के साथ खेलना चाहता हूं जैसे मैंने करियर की शुरुआत की थी। यही चीज़ मुझे आगे बढ़ाती हैं लेकिन इसके लिए 6 से 8 महीने की कड़ी मेहनत जरूरी होती है क्योंकि आईपीएल सबसे कठिन टूर्नामेंट में से एक है। यहां आपकी उम्र नहीं देखी जाती, बस आपका खेल मायने रखता है।'
धोनी की क्रिकेट यात्रा
धोनी के लिए क्रिकेट हमेशा जुनून और देशभक्ति से जुड़ा रहा है। झारखंड जैसे राज्य से आने के कारण, जहां क्रिकेट को लेकर ज्यादा पहचान नहीं थी, धोनी के लिए राष्ट्रीय टीम तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने अपने सफर को लेकर कहा, 'जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन अपने देश का प्रतिनिधित्व करना था। मेरे लिए देश हमेशा सर्वोपरि रहाक्योंकि मैं उस जगह से आया था जहां क्रिकेट को लेकर ज्यादा पहचान नहीं थी। जब मुझे मौका मिला, तो मैं अपनी टीम का हिस्सा बनकर जीत में योगदान देना चाहता था, हर मैच और बड़ी प्रतियोगिता जीतने के लिए मेहनत करता था।'
अब भले ही उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया हो, लेकिन धोनी का क्रिकेट के प्रति प्यार आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा, "अब जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं, तो मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी भावना वही है, लेकिन अब मेरे लिए क्रिकेट सिर्फ प्यार और जुनून बन चुका है।'