India A vs Australia A: इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैक्के में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन जबरदस्त कमबैक किया। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 208 रन बना लिए थे। देवदत्त पडिक्कल 80 और साईं सुदर्शन 96 रन पर नाबाद लौटे। इंडिया-ए ने 120 रन की लीड ले ली है।
इससे पहले, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी 195 रन पर खत्म हुई। इंडिया-ए की तरफ से मुकेश कुमार ने 6 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। नीतीश कुमार को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया-ए की तरफ से नाथन मैक्स्वीनी ने सबसे अधिक 39 रन की पारी खेली। वहीं, कूपर कोनॉली ने भी 37 रन बनाए।
इंडिया-ए की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दूसरी पारी में 5 रन पर आउट हो गए। उन्हें फर्गस ओ'नील ने आउट किया। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में ओपनिंग के दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर नाका रहे और 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। हालांकि, 30 रन पर दो विकेट गिरने के बाद पडिक्कल और साईं सुदर्शन ने दिन भर में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और तीसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़ लिए। इस दौरान दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए।
सुदर्शन 185 गेंद में 96 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 9 चौके मारे जबकि पडिक्कल ने 167 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए।