Ira Jadhav record: मुंबई की 14 साल की बैटर इरा जाधव ने ट्रिपल सेंचुरी जमाकर इतिहास रचा है। वो अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वालीं पहली भारतीय हैं। उन्होंने अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए मेघालय के खिलाफ 157 गेंद में 346 रन कूटे। उन्होंने स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड को तोड़ा।
इतना ही नहीं, इरा जाधव बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीमित ओवर के किसी टूर्नामेंट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने वालीं पहली खिलाड़ी हैं। अबतक कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सका है। महिला अंडर-19 मैच में सर्वाच्च स्कोर साउथ अफ़्रीका की लिज़ी ली के नाम है। उन्होंने 2010 में 427 रनों की पारी खेली थी।
अलूर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में इरा जाधव ने मेघालय के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और अपनी मैराथन पारी में 42 चौके और 16 छक्के लगाए। यानी 58 गेंदों पर उन्होंने चौके-छक्कों की मदद से उन्होंने 264 रन ठोके। इरा 157 गेंदों पर 346 रन बनाकर नाबाद रहीं और उनकी दमदार पारी बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 563 रनों का पहाड़ खड़ा किया। यह सभी ऐज ग्रुप के किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय महिला घरेलू टीम द्वारा बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है।
3⃣4⃣6⃣* runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
1⃣5⃣7⃣ balls
1⃣6⃣ sixes
4⃣2⃣ fours
Watch 🎥 snippets of Mumbai batter Ira Jadhav's record-breaking knock vs Meghalaya in Women's Under 19 One Day Trophy at Alur Cricket Stadium in Bangalore 🔥@IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc
Scorecard ▶️ https://t.co/SaSzQW7IuT pic.twitter.com/tWgjhuB44X
8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहीं इरा जाधव ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 की नीलामी में सबसे कम उम्र की प्रतिभागियों में से एक थीं, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। जेमिमा रोड्रिग्स जाधव की आयडल हैं। जाधव ने कहा, 'मैं उनकी ऊर्जा, उनके नेतृत्व और मैदान पर उनके धैर्य की प्रशंसा करती हूं। भारतीय जर्सी पहनने का सपना देखने वाली जाधव विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।'
कौन हैं इरा जाधव?
इरा जाधव शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ी हैं। इसी स्कूल से सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजीत आगरकर ने भी पढ़ाई की है। जाधव WPL 2025 की नीलामी के दौरान सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक थीं, लेकिन उन्हें किसी ने खरीदा नहीं था। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्हें मलेशिया जाने वाले भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया था।