Ranji Trophy: मुंबई के दिग्गज बैटर नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का अगला दौर, ये है वजह 

Mumbai Stars miss Ranji Trophy
X
मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज
Ranji Trophy Mumbai: रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए मुंबई अपने घरेलू बैटर रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर को मिस करेगी।

Ranji Trophy: भारतीय स्टार बैटर रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए अगले दौरे के मुकाबले नहीं खेलेंगे। ये तीनों प्लेयर जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेल चुके। वहीं, विराट कोहली और केएल राहुल 30 जनवरी से शुरू होने वाले अगले दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग की थी, लेकिन दोनों रन बनाने में कामयाब नहीं रहे। रोहित शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए।

वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 4 और 26 रन स्कोर किया। हालांकि उनका टेस्ट सीजन काफी बेहतर था। उन्होंने घरेलू मैदान पर 4 अर्द्धशतक के बाद ऑस्ट्रेलिया में 2 अर्धशतक और एक शतक ठोका था।

दूसरी तरफ अय्यर रणजी सीजन में मुंबई के टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 2 शतक बनाकर 7 पारियों में 480 रन बनाए और उनका औसत 68.57 रहा। उन्होंने हाल ही में 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी में 2 नाबाद शतक भी लगाए। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 188.52 के औसत से 345 रन बनाए। इधर, मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे पहले ही टीम इंडिया के स्क्वॉड को जॉइन कर चुके है।

मेघालय के खिलाफ अंतिम लीग मैच के लिए मुंबई टीम में बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और ऑलराउंडर अथर्व अंकोलेकर और सूर्यांश शेडगे की वापसी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story