jasprit bumrah: 'मम्मी ठीक हैं? घर पर सब बढ़िया...'बुमराह ने सैम कोंस्टास से क्यों मैदान पर पूछी थी ये बात, अब किया खुलासा

jasprit bumrah sam konstas: जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बैटर सैम कोंस्टास से मैदान पर हुई नोंकझोंक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Updated On 2025-03-03 13:50:00 IST
jasprit bumrah sam konstas

jasprit bumrah sam konstas:भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में सैम कॉन्स्टस के साथ हुई बहस पर खुलासा किया। बुमराह ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या सोच रहे होंगे, लेकिन मैं तो सिर्फ उनसे पूछ रहा था कि ‘सब ठीक है? मम्मी ठीक हैं? घर पर सब ठीक है? बुमराह ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान ये बातें कहीं। 

बुमराह ने कोंस्टास से हुई टक्कर को लेकर कहा कि जब मैंने उनसे मम्मी को लेकर सवाल पूछा तो कोंस्टास ने कहा, 'हां, सब ठीक है’, तो मैंने कहा ‘अच्छा ठीक है, अब गेंद डाल देता हूं।’ आप लोगों ने इसे कुछ और ही तरीके से लिया होगा। शायद शब्दों की कमी के कारण गलतफहमी हो गई होगी।'

बुमराह ने यह भी कहा कि जब मैच तनावपूर्ण स्थिति में होता है, तो इस तरह की घटनाएं होती हैं। हम समय बर्बाद कर रहे थे, वे भी यही कर रहे थे। हम सिर्फ दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन यह सबसे अच्छा उदाहरण नहीं है। मैं हर समय गुस्से में नहीं रहतालेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है।

बुमराह ने कोंस्टास को लेकर दिया बयान
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए टेस्ट में सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में कुछ अनोखे शॉट्स खेले, जिनमें दो छक्के शामिल थे। बुमराह ने कहा कि शुरुआती ओवरों में वह कोंस्टास को 6-7 बार आउट कर सकते थे। बुमराह ने कहा,'दिलचस्प बल्लेबाज हैं (कॉन्स्टस), और मुझे हमेशा लगा कि मैं खेल में हूं, कभी नहीं लगा कि विकेट से दूर हूं। शुरुआती ओवरों में मुझे लगा कि मैं उन्हें 6-7 बार आउट कर सकता था लेकिन क्रिकेट ऐसा ही है। कभी आपको सफलता मिलती है, कभी नहीं।'

आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने बुमराह
बुमराह के लिए यह साल शानदार रहा है। हाल ही में उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया और साथ ही उन्हें टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल किया गया।

Similar News