dc vs rr: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को तेवर दिखाने पड़े भारी, चला BCCI का डंडा

munaf patel fined, munaf patel penalised
X
munaf patel fined
Munaf patel fined: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को अंपायर से भिड़ना भारी पड़ा। उनपर बीसीसीआई ने बड़ा जुर्माना लगाया है।

Munaf patel fined: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच और भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी मुनाफ पटेल पर BCCI ने कार्रवाई की है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक सुपर ओवर मैच के दौरान उन्होंने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था।

BCCI ने मुनाफ पटेल पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके नाम पर एक डिमेरिट अंक भी दर्ज किया गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार दोपहर को बयान जारी करते हुए बताया कि मुनाफ ने लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है, जो आर्टिकल 2.20 के तहत आता है। यह नियम खेल भावना के उलट आचरण से जुड़ा है।

BCCI ने बयान में कहा, 'मुनाफ पटेल ने लेवल 1 अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा दिए गए फैसले को भी मंजूर किया है।' बीसीसीआई ने ये तो नहीं साफ किया कि मुनाफ के खिलाफ ये कार्रवाई क्यों की लेकिन मैच के दौरान मुनाफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बाउंड्री पर बैठे फोर्थ अंपायर से बहस करते दिखे थे। मुनाफ अंपायर से जोर-जोर से बात कर रहे थे और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वो किसी बात को लेकर अंपायर से नाराज थे।

वायरल वीडियो के मुताबिक मुनाफ अंपायर से इस बात को लेकर नाराज थे कि वो दिल्ली टीम के किसी प्लेयर के जरिए मैदान के भीतर अपना मैसेज पहुंचाना चाह रहे थे लेकिन फोर्थ अंपायर ने इसकी इजाजत नहीं दी थी और इसी वजह से मुनाफ का अंपायर से विवाद हुआ था।

जहां तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच की बात है तो दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए थे और जवाब में राजस्थान की टीम भी 4 विकेट पर 188 रन बना पाई और मैच टाई रहा और इसके बाद सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 रन बनाए और दिल्ली ने 4 गेंद में ही जीत हासिल कर ली। दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने विनिंग सिक्स मारा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story