Vijay Hazare Trophy 2024-25: तमिलनाडु के ओपनर नारायण जगदीशन ने राजस्थान के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। 268 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु के लिए नारायण और तुषार रहेजा ने पारी की शुरुआत की थी। नारायण ने तमिलनाडु की पारी के दूसरे ओवर में ही अमन शेखावत की लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ दिए। अमन ने इस ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से की थी, जो चौके के लिए गई थी। इसके बाद नारायण ने लगातार 6 चौके मारे और दूसरे ही ओवर में तमिलनाडु का स्कोर 39 रन हो गया था। अमन ने अपने पहले ही ओवर में कुल 29 रन लुटाए। 

तुषार रहेजा और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 42 गेंद में 60 रन जोड़े। इसी स्कोर पर रहेजा (11) को खलील अहमद ने बोल्ड कर दिया। लेकिन नारायण दूसरे छोर पर डटे रहे और जल्द ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। नाराय़ण ने खबर लिखे जाने तक 46 गेंद में नाबाद 60 रन बना लिए थे। उन्होंने तबतक 10 चौके ठोक दिए थे।

बता दें कि नारायण जगदीशन के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने नवंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में ही 141 गेंद में 277 रन कूटे थे। इस पारी में नारायण ने 19 चौके और 2 छक्के मारे थे। 

इससे पहले, राजस्थान की टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर ऑल आउट हो गई थी। तमिलनाडु की तरफ से मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट झटके थे। राजस्थान की तरफ से अभिजीत तोमर ने 111 और महिपाल लोमरोर ने 60 रन की पारी खेली थी।