Pak vs Aus : शाहीन अफरीदी ने साथी का कराया दोहरा नुकसान, कैच तो छोड़ा ही बाउंड्री भी नहीं बचा पाए, देखें वीडियो

naseem shah shaheen afridi
X
naseem shah shaheen afridi
Pak vs Aus ODI: शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान नसीम शाह की गेंद पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद गेंदबाज का रिएक्शन देखने लायक था।

Pak vs Aus ODI: पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 163 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 5 विकेट झटके। मैच के दौरान शाहीन अफरीदी ने साथी गेंदबाज नसीम शाह का दोहरा नुकसान करा दिया। नसीम की गेंद पर शाहीन ने बाउंड्री लाइन पर कैच तो छोड़ा ही और इसके बाद गेंद को भी बाउंड्री के पार जाने से नहीं बचा पाए। इस तरह नसीम विकेट से महरूम रहे और साथ में 4 रन भी उनकी गेंद पर चले गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

अपनी गेंद पर शाहीन अफरीदी के कैच छोड़ने के बाद नसीम शाह का रिएक्शन देखने लायक था। वो कुछ कह तो नहीं पाए लेकिन चेहरा बता रहा था कि कैच छूटने से नसीम कितने मायूस थे। ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर में घटा।

नसीम शाह की एक शॉर्ट गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने पुल शॉट खेला। गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री पर खड़े शाहीन अफरीदी के पास गई। लेकिन, गेंद उनके हाथ में आने की वजह उंगलियों से छिटक गई और पीछे की तरफ गिरी। जब तक वो गेंद को रोकने जाते, तब तक वो बाउंड्री रोप के पार चली गई। इस तरह शॉर्ट को जीवनदान भी मिला और उनके खाते में 4 रन भी जुड़ गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story