Logo
New Zealand vs Sri Lanka ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में भी श्रीलंका को 113 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। बीते 5 साल में न्यूजीलैंड का घर में वनडे रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया से भी अच्छा है।

New Zealand vs Sri Lanka ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हैमिल्टन में खेले गए 3 मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 113 रन से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में 142 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ'राउरके ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा जैकब डफी ने 2, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला। 

न्यूजीलैंड का घर में बीते 5 साल में वनडे रिकॉर्ड बेमिसाल है। 2020 से न्यूजीलैंड ने घर में 19 वनडे में से 16 जीते हैं और सिर्फ एक गंवाया है जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं। यानी न्यूजीलैंड का विनिंग पर्सेंटेज 94.1 है। वहीं, इस अवधि में भारत ने घर में 80 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया ने 78.9 फीसदी वनडे जीते हैं। पाकिस्तान ने भी बीते 5 सालों में घरेलू वनडे में से 73.7 फीसदी जीते हैं। 

महीश तीक्ष्णा का न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल, 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

256 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 18 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो आउट हो गए थे। 22 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कामिंदु मेंडिस और लियानागे के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, जब श्रीलंका का स्कोर 79 रन हुआ था, तब लियानागे (22) भी आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका की पारी पटरी पर नहीं आ सकी और मेंडिस (64) को छोड़ दें तो कोई बैटर नहीं चला। श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई। 

सिडनी टेस्ट की पिच से खुश नहीं ICC, दी ऐसी रेटिंग, ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच

इससे पहले, रचिन रवींद्र (79) और मार्क चैपमैन (62) और डेरिल मिचेल (38) की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 255 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए थे। 

5379487