Logo
St Kitts and Nevis Patriots Vs Trinbago Knight Riders: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 7 विकेट से हराया। निकोलस पूरन ने 43 गेंद में नाबाद 93 रन ठोके।

St Kitts and Nevis Patriots Vs Trinbago Knight Riders: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 7 विकेट से हराया। नाइट राइडर्स ने 194 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

नाइट राइडर्स के लिए निकोलस पूरन ने महज 43 गेंद में 93 रन ठोके। उनके अलावा ओपनर जेसन रॉय ने भी 34 गेंद में 64 रन बनाए। इस हार के साथ ही सेंट किट्स का इस सीजन का सफर खत्म हो गया। इस टीम ने 10 में से 9 मैच गंवाए और सीपीएल में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई। 194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। 5.1 ओवर में 43 रन जुड़ गए थे। इसी स्कोर पर केसी कार्टी आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए निकोलस पूरन उतरे। उन्होंने जेसन रॉय के साथ मिलकर सेंट किट्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 

पूरन को एक-दो नहीं चार जीवनदान भी मिले और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। पूरन और रॉय के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 73 रन की साझेदारी हुई। रॉय 34 गेंद में 64 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि, पूरन एक छोर पर डटे रहे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 32 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके बाद उनका रौद्र रुप देखने को मिला। पूरन ने 9 गेंद पहले ही नाइट राइडर्स को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके मारे। विजयी छक्का भी पूरन के बल्ले से ही निकला। 

इससे पहले, सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की तरफ से भी आंद्रे फ्लेचर ने भी 61 गेंद में 93 रन ठोके थे। उनके अलावा काइल मायर्स ने 30 गेंद में 60 रन की पारी खेली थी। हालांकि, पूरन का अर्धशतक इन दोनों की पारियों पर भारी पड़ा। 

5379487