gt vs lsg: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर फैंस के लिए धमाकेदार रहा। हैदराबाद और लखनऊ, दोनों मैदानों पर सिक्स की जमकर बरसात हुई। जहां हैदराबाद में अभिषेक शर्मा ने 141 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल सनराइजर्स को पंजाब पर 8 विकेट से जीत दिलाई, वहीं लखनऊ में निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 61 रन की धुआंधार पारी खेलकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
पूरन के एक सिक्स फैन पर भारी पड़ गया और उसे अस्पताल जाना पड़ गया। पूरन ने अपनी पारी के दौरान ऐसा छक्का मारा कि गेंद सीधे स्टैंड में बैठे दर्शक के सिर पर जा लगी, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसने फिर से स्टेडियम लौटकर अपनी होम टीम की जीत का जश्न मनाया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पूरन ने लखनऊ को जीत दिलाई
निकोलस पूरन ने इस पारी के साथ IPL 2025 में ऑरेंज कैप पर अपनी पकड़ मजबूत की है। 6 पारियों में अब तक उन्होंने 349 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 215 का रहा है। पूरन ने मैच के बाद कहा, 'मेरे लिए कैप नहीं, टीम की जीत मायने रखती है। आज विकेट शानदार था, और हमने टीम के तौर पर अच्छा खेला।'
पूरन ने बताया कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कभी-कभी आक्रामक होना और कभी टिकना जरूरी होता है। उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी खुद को भी चौंका देता हूं जब बल्ले के बीचोंबीच गेंद लगती है। हर शॉट में ताकत झोंकने के बजाय समझदारी से बल्लेबाज़ी जरूरी है।'
इस जीत के साथ LSG ने GT की चार मैचों की विनिंग स्ट्रीक तोड़ी और पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। दोनों टीमों के अब 4 जीत और 2 हार के साथ 8-8 अंक हैं।