Logo
Nitish Reddy fifty: नीतीश कुमार रेड्डी एक बार फिर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया और अपना पहली इंटरनेशनल फिफ्टी ठोकी। इसके बाद से बीसीसीआई की पोस्ट वायरल हो रही।

Nitish Reddy maiden international fifty: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी की दमदार पारी के दम पर भारत ने आखिरकार फॉलोऑन टाल दिया। नीतीश ने अपने इंटरनेशनल और टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक ठोका। उन्होंने चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके लिए 81 गेंद ली। इसके बाद नीतीश ने पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के स्टाइल में अपने अर्धशतक का जश्न मनाया। 

बीसीसीआई ने भी नीतीश रेड्डी की फिफ्टी को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से मजेदार पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा, फ्लावर नहीं, फायर है!। बता दें कि ये पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन का मशहूर डायलॉग है और फिलहाल भारत में ये फिल्म धूम मचा रही है।

21 साल के नीतीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तब भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी की और रवींद्र जडेजा के साथ पहले 30 और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। 

नीतीश की इस पारी की पूर्व क्रिकेटर से लेकर भारतीय क्रिकेट फैन भी जमकर तारीफ कर रहे। शनिवार को ऋषभ पंत को स्कॉट बोलैंड द्वारा पवेलियन वापस भेजे जाने के बाद रेड्डी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। रेड्डी के क्रीज पर आने के समय भारत फॉलोऑन टालने से 84 रन दूर था। उन्होंने सबसे पहले रवींद्र जडेजा (17) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर को तीसरे दिन के खेल के सुबह के सेशन में नाथन लायन द्वारा आउट करने के बाद, रेड्डी को वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक साथी मिला, और दोनों ने आठवें विकेट के लिए अब तक 100 से अधि रन जोड़े हैं, जिससे भारत को मौजूदा श्रृंखला में दूसरी बार 300 रन का आंकड़ा पार करने में मदद मिली।

5379487