Logo
Nitish kumar reddy record: नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपने पहले अर्धशतक के साथ इतिहास रचा है। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बने हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बैटर द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Nitish kumar reddy record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे Border gavaskar trophy 2024-25 के चौथे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की है। नीतीश रेड्डी ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को 81 गेंद में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। नीतीश की ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली फिफ्टी है। इस पारी के साथ ही नीतीश ने इतिहास रच दिया (nitish kumar reddy record)। 

नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बन गए हैं। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान बैटर द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वो भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बैटर बने। नीतीश ने इस सीरीज में अबतक 8 छक्के उड़ाए हैं। रेड्डी से पहले माइकल वॉन ने 2002-2003 के एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 8 छक्के ठोके थे। क्रिस गेल ने भी 2009-10 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 8 छक्के लगाने का कारनामा किया था। 

अब नीतीश एक और छक्का लगाते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले मेहमान बैटर बन जाएंगे। नीतीश इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े संकटमोचक साबित हुए हैं। रेड्डी ने इस सीरीज में 41, 38*, 42, 42, 16 और अब मेलबर्न में अर्धशतक ठोका है। रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में जब बैटिंग के लिए उतरे थे तो भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 80 से अधिक रन की जरूरत थी। उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े और इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया और फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया। 

5379487