KKR Captain: वेंकटेश अय्यर नहीं...इस खिलाड़ी को कोलकाता ने बनाया कप्तान, धोनी ने कराई थी आईपीएल में धमाकेदार वापसी

KKR New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया है। वहीं, वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई। रहाणे को केकेआर ने नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। दूसरी ओर, वेंकटेश को टीम ने 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदा, जो ऑक्शन का तीसरा सबसे महंगा सौदा था।
केकेआर ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। इसके चलते टीम को आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले की मेजबानी करने का मौका मिला है, जहां 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
पिछले सीजन में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी लेकिन उन्हें टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया। अब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में नजर आएंगे।
36 साल के रहाणे 2022 सीजन में भी केकेआर के साथ खेल चुके हैं और उनकी एक बार फिर वापसी हुई है। रहाणे ने मुंबई के साथ एक शानदार घरेलू सीज़न खेला, जिसमें उन्होंने मुंबई टीम को ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया।
रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और सबसे अधिक रन ठोके थे। उन्होंने 8 पारियों में 58.62 की औसत, 164.56 की स्ट्राइक रेट और पांच अर्धशतकों के साथ 469 रन बनाए थे। पिछले सीजन में रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने 13 मैच में 242 रन बनाए थे। धोनी के कप्तान रहते रहाणे ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था।
दिल्ली कैपिटल्स को अब भी करना कप्तान का ऐलान
केकेआर द्वारा कप्तान की घोषणा के बाद, अब सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीम बची है, जिसने अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं किया। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी लेकिन उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया। इस बार पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।
केकेआर की कप्तानी में बदलाव से आईपीएल 2025 का रोमांच और बढ़ गया है। अजिंक्य रहाणे का अनुभव टीम के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS