Logo
kkr vs rcb 2025 highlights: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में बड़ी आसानी से आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की हार के कारण गिनाए।

kkr vs rcb 2025 highlights: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मिली 7 विकेट की हार के बाद उस पल का जिक्र किया, जब उन्हें लगा कि मैच का रुख पूरी तरह बदल गया।

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की। शुरुआत में KKR के टॉप ऑर्डर को जोश हेज़लवुड ने परेशानी में डाला, लेकिन रहाणे और सुनील नरेन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर KKR को 9.5 ओवर में 107 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया था। 

नरेन का विकेट बना टर्निंग पॉइंट
इसी मजबूत स्थिति में RCB के गेंदबाज़ रसिक सलाम ने सुनील नरेन (44 रन) को आउट कर ब्रेकथ्रू दिलाया। इसके बाद जैसे ही दरवाजे खुले, क्रुणाल पांड्या ने मौके का फायदा उठाते हुए 2 और विकेट झटक लिए। देखते ही देखते KKR का स्कोर 5 विकेट पर 145 रन हो गया। 

बीच में गिरे विकेटों ने खेल पलटा: रहाणे
मैच के बाद रहाणे ने कहा, '13वें ओवर तक हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 2-3 विकेटों ने मैच का पूरा मोमेंटम बदल दिया। मेरे और वेंकटेश अय्यर के बीच चर्चा थी कि हम 200-210 का स्कोर कर सकते हैं, लेकिन उन विकेटों ने खेल पलट दिया।"

रहाणे ने आगे कहा, 'थोड़ी बहुत ड्यू जरूर थी, लेकिन RCB ने पावरप्ले में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। हमारा टोटल थोड़ा कम रह गया। हम इस हार को ज्यादा सोचेंगे नहीं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है।'

RCB के बल्लेबाज़ों ने किया धमाका
KKR ने 20 ओवर में 174/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में RCB की ओर से फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 95 रन की साझेदारी कर KKR के हाथ से मैच छीन लिया। आखिर में RCB ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली और ईडन गार्डन्स पर RCB के नाम के नारे गूंजने लगे।

यह हार KKR के लिए एक चेतावनी है कि पारी के बीच के ओवरों में विकेट बचाकर बड़ा स्कोर खड़ा करना ज़रूरी है। साथ ही, गेंदबाज़ों को पावरप्ले में विपक्षी टीम पर दबाव बनाना होगा।

5379487