Logo
PAK vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है, जो उन्हें परेशान करने वाला है।

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोमवार से मुल्तान में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई। पहला दिन करीब-करीब पाकिस्तान के नाम रहा। टीम की तरफ से पहले ही दिन 2-2 शतक आए। 

इधर, इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने अपने नाम गजब रिकॉर्ड कायम कर लिया है। ओली पोप ने अपनी कप्तानी में अब तक 11 बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया, लेकिन एक बार भी फैसला उनके पक्ष में नहीं आया। यह हैरानी भरा रिकॉर्ड है, जो कोई भी कप्तान हासिल नहीं करना चाहेगा। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक रिव्यू लिया, जो उल्टा पड़ गया और उनके कप्तानी के करियर में यह बात एड हो गई। 

सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ ओली पोप टॉस भी हार गए। पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले दिन पाकिस्तान ने खुद को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए हैं। सउद शकील 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बाबर आजम 30 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले कप्तान शान मसूद ने शानदार 151 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अब्दुला शफीक ने भी शतक ठोका। 

5379487