Logo
PAK vs AUS live: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जा रहा। 164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 80 रन जोड़ लिए हैं। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक क्रीज पर हैं।

pak vs aus live score: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 से अधिक रन जोड़ लिए हैं। सैम अयूब की फिफ्टी हो चुकी है और अब्दुल्ला अर्धशतक के करीब हैं। 

इससे पहले, पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 130 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। हारिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने अपने जन्मदिन के अगले दिन 5 विकेट झटके। 

हारिस ने ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी है। उन्होंने जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एरोन हार्डी और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। नई गेंद से शाहीन अफरीदी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पहले जैक फ्रेजर (13) और फिर मैथ्यू शॉर्ट (19) को चलता किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 35 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: Pak vs Aus : शाहीन अफरीदी ने साथी का कराया दोहरा नुकसान, कैच तो छोड़ा ही बाउंड्री भी नहीं बचा पाए, गेंदबाज मुंह ताकता रहा

इससे पहले, मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता था और गेंदबाजी का फैसला लिया था। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है जबकि पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था। 

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: 1 सईम अयूब, 2 अब्दुल्ला शफीक, 3 बाबर आजम, 4 मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), 5 कामरान गुलाम, 6 सलमान आगा, 7 इरफान खान, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 मोहम्मद हसनैन।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 1 मैट शॉर्ट, 2 जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 3 स्टीवन स्मिथ, 4 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 5 मार्नस लाबुशेन, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 आरोन हार्डी, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिशेल स्टार्क, 10 एडम ज़म्पा, 11 जोश हेज़लवुड। 

5379487