Pakistan vs Australia 3rd T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के टारगेट को 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी पारी खेली। स्टोइनिस ने 27 गेंद में नाबाद 61 रन कूटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और इतने ही चौके मारे। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन का पीछा करते हुए 16 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद जैक फ्रेजर भी 30 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद जोस इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत तय कर दी। इंग्लिस 27 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन स्टोइनिस आखिर तक नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और जहांदाद खान ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 29 और दूसरा टी20 13 रन से जीता था।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम अर्धशतक से चूके, फिर भी विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, अब बस रोहित शर्मा आगे
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 58 रन था लेकिन 56 रन के भीतर पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवा दिए। एरोन हार्डी ने तीन विकेट लिए। बाबर आजम ने 41 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं...IPL Auction को तरजीह, बिना कोच के पर्थ में उतरेगी मेजबान टीम
इस मैच में कप्तान मोहम्मद रिजवान नहीं खेले। उनके स्थान पर आगा सलमान ने कप्तानी की। पाकिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर जहांदाद खान ने डेब्यू किया। इस मुकाबले में बाबर आजम के साथ साहिबजादा फरहान ने ओपनिंग की थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था।
Jahandad Khan shares his excitement on making his T20I debut for Pakistan 🙌 #AUSvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/gL7a9sMSzi
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 18, 2024
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: 1 बाबर आजम, 2 साहिबजादा फरहान, 3 हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), 4 उस्मान खान, 5 सलमान आगा (कप्तान), 6 इरफान खान, 7 अब्बास अफरीदी, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 जहांदाद खान, 10 हारिस रऊफ, 11 सुफियान मुकीम
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 1 जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 2 मैट शॉर्ट, 3 जोश इंगलिस (कप्तान, विकेटकीपर), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 टिम डेविड, 6 मार्कस स्टोइनिस, 7 आरोन हार्डी, 8 जेवियर बार्टलेट, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 स्पेंसर जॉनसन