Pakistan vs New zealand highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को माउंट माउंगानुई में खेले गए चौथे टी20 में 115 रन से हराया। इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज में मेजबान टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त ले ली। 221 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 16.2 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल समद ने 30 गेंद में 44 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए।
पिछले मैच में अल्ट्रा एग्रेसिव अप्रोच के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी ओपनर्स ने चौथे टी20 में भी यही अंदाज अपनाया। लेकिन इस बार बात नहीं बनी। दूसरी ही गेंद पर विलियम ओ राउरके ने मोहम्मद हारिस को बोल्ड कर दिया। वो खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद पिछले मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज टी20 शतक ठोकने वाले बैटर हसन नवाज की बारी थी। उन्हें दूसरे ओवर में जैकब डफी ने मिचेल हे के हाथों कैच आउट करा दिया। हसन भी 1 रन ही बना सके। दूसरे ही ओवर में कप्तान सलमान आगा भी डफी का शिकार बन गए। वो भी 1 रन ही जोड़ सके।
इसके बाद तो पाकिस्तान के विकेटों का ऐसा पतझड़ लगा कि 56 रन पर 8 विकेट गिर गए। इसके बाद 9वें विकेट के लिए अब्दुल समद और हारिस रऊफ के बीच 24 रन और फिर आखिरी विकेट के लिए समद और अबरार अहमद के बीच 25 रन की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में समद पाकिस्तान की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बैटर रहे। उन्होंने 30 गेंद में 44 रन कूटे। इसके साथ ही पाकिस्तान की पारी खत्म हुई। जैकब डफी ने 4, जकारी फॉल्क्स ने 3 विकेट लिए।
इससे पहले, न्यूजीलैंड के लिए टिफ सिफर्ट और फिन एलन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 59 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर सिफर्ट (44) आउट हुए। इसके बाद मार्क चैपमैन और फिन एलन के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इसी दौरान एलन ने 20 गेंद में 50 रन भी पूरे किए। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 1 विकेट पर 79 रन बनाए। ये पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
108 रन के स्कोर पर चैपमैन के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। 134 रन के स्कोर पर एलन (50) भी आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी की और मिचेल हे और जेम्स नीशम के भी विकेट जल्दी-जल्दी ले लिए। हालांकि, माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और 4 ओवर में 64 रन कूट डाले। ब्रेसवेल 26 गेंद में 46 रन नाबाद बनाकर लौटे। न्यूजीलैंड की पारी में 12 छक्के लगे।