IND vs PAK:  भारत अपने घर में पहली बार 3 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ। न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में बुरी तरह हराया। इस हार के बाद से ही टीम इंडिया पर हर कोई निशाना साध रहा। अब इसमें ताजा नाम जुड़ा है वसीम अकरम का। अकरम ने सोमवार को कहा कि अगर अब भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच होता है तो हमारा मुल्क टर्निंग ट्रैक पर आसानी से भारत को हरा देगा। 

सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे में कमेंट्री के दौरान अकरम इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन से बातचीत कर रहे थे। वॉन ने अकरम से कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज देखना चाहता हूं।" इस पर अकरम ने जवाब दिया, "यह बहुत बड़ी सीरीज होगी। यह खेल के लिए अच्छा होगा, क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए।"

इसके बाद वॉन ने कहा कि अब पाकिस्तान भी भारत को टर्निंग ट्रैक पर हरा सकता है। अकरम ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर टेस्ट में भारत को हराने का मौका है। क्योंकि भारत अपने घर में स्पिन गेंदबाजों के मददगार विकेट पर 3-0 से हार गया था। हालांकि, अकरम का ये बयान तब आया है, जब हाल ही में पाकिस्तान अपने घर में 500 रन बनाने के बाद इंग्लैंड से टेस्ट मैच हार गया था। इसके बाद जरूर नोमान अली और साजिद खान के दम पर पाकिस्तान ने टर्निंग ट्रैक पर बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज मुठ्ठी में की। 

दोनों स्पिनरों ने मुल्तान और रावलपिंडी में गिरे 40 में से 39 विकेट लिए, जिससे पाकिस्तान ने 2021 के बाद अपनी पहली घरेलू श्रृंखला जीत हासिल की।

2008 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद से दोनों टीमें टेस्ट मैच में आमने-सामने नहीं हुई हैं, जब मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ 1-0 से जीती थी। भारत ने कोलकाता और पुणे में ड्रॉ हासिल करने से पहले दिल्ली में पहला टेस्ट जीता था।  कुल मिलाकर 59 टेस्ट मुक़ाबलों में, पाकिस्तान ने 12 गेम जीते हैं जबकि भारत ने नौ जीते हैं और दोनों पक्षों के बीच 38 मैच ड्रॉ रहे हैं।