Pakistan vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेला गया दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद शान मसूद पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने से जुड़े सवाल पर भड़क गए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से कहा कि आप अपने खिलाड़ियों की बेइज्जती करना बंद करें।
वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट 3 दिन के भीतर हारने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने शान मसूद से पूछा कि क्या वो खुद इस हार के बाद कप्तानी छोड़ देंगे या पीसीबी उन्हें हटाएगी। मसूद ने शुरुआत में तो इस सवाल का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा और वो अगले सवाल की तरफ बढ़ गए लेकिन फिर उन्हें पता नहीं क्या लगा कि उन्होंने पत्रकार से कहा कि अगर आप तथ्य पर बात करना चाहते हैं तो मैं बात करूंगा। लेकिन, आपकी जानकारी अधूरी है।
खिलाड़ियों का अनादर नहीं कर सकते:मसूद
शान मसूद ने आगे कहा,'आपकी अपनी राय है और मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन आपके सवाल में बहुत अनादर है। आप खिलाड़ियों, मेरे और अन्य लोगों के प्रति अनादर नहीं दिखा सकते। हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और नतीजे हासिल करते हैं लेकिन कोई भी इस तरह का अनादर बर्दाश्त नहीं करेगा। आपको यह समझना होगा। आप किसी को नीचा दिखाना चाहते हैं, लेकिन हम सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।'
मसूद ने कहा कि पीसीबी निर्णय लेने वाला है और खिलाड़ियों ने हमेशा बोर्ड द्वारा लिए गए सभी निर्णयों को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, 'आपको यह समझना और तारीफ करनी होगी कि हम कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और आपको इसका अध्ययन करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति गूगल पर कुछ भी ढूंढ सकता है, लेकिन हम कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं और हमने घर पर पिछले चार टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं।'
मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को 254 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन तीसरे दिन पाकिस्तान टीम 133 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 34 वर्षों में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। जोमेल वारिकन ने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए और सीरीज में सबसे ज्यादा 19 विकेट हासिल किए। और पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में सबसे नीचे धकेल दिया।