Gary Kirsten: क्या Pakistan शाहीन शाह आफरीदी को खो देगा! कोच गैरी किर्स्टन के बयान से मचा बवाल

Pakistan Cricket Team Coach Gary Kirsten on Shaheen Shah Afridi Over Bowling
X
Pakistan Cricket Team Coach Gary Kirsten
Pakistan Cricket Team: गैरी किर्स्टन ने चैंपियंस कप के दौरान शाहीन शाह आफरीदी को लेकर चिंता जताई है।

Pakistan Cricket Team: खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम खुद को ऊबारने की पूरी कोशिश कर रही है। फिलहाल देश में चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है। पाक बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरे। इसके साथ ही बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान शाहीन शाह आफरीदी समेत नई खिलाड़ियों की टीम बनाना है, ताकि घर में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सके।

गैरी कर्स्टन ने पीसीबी पर साधा निशाना
इस बीच चैंपियंस वनडे कप के दौरान कोच गैरी किर्स्टन ने शाहीन शाह आफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। वनडे कप के दौरान कमेंट्री करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी किर्स्टन ने सलमान बट से बातचीत के दौरान शाहीन की गेंदबाजी को लेकर कहा-

मैंने कुछ दिन पहले शाहीन की गेंदबाजी को लेकर एक डराने वाला आंकड़ा देखा है। पिछले 18 महीने में शाहीन ने दुनिया के किसी अन्य तेज गेंदबाज की तुलना में तीन गुना अधिक गेंदबाजी की है। ये एक बेहतर खिलाड़ी के संसाधन का बिल्कुल भी सही इस्तेमाल नहीं है। इस तरह से आप किसी न किसी पॉइंट पर उसे पूरी तरह से थका देंगे।

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भव्य स्वागत पर भड़के फैंस, BCCI के खिलाफ शुरू की मुहिम

शाहीन को रेस्ट देना भी जरूरी
गैरी कर्स्टन का ये बयान सीधे तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने शाहीन अफरीदी को बिना रेस्ट दिए लगातार खिलाए जाने की जमकर आलोचना की है। गैरी किर्स्टन के अनुसार, अगर पाकिस्तान शाहीन का लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहता है तो उन्हें रेस्ट भी देना होगा। शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story