Logo
IPL vs PSL: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर PSL में अच्छा क्रिकेट हुआ तो दर्शक IPL छोड़ सकते हैं। बता दें कि हसन ने भारत की बेटी से निकाह किया है।

IPL vs PSL: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीच इस साल सीधे मुकाबले के बीच एक बड़ा बयान दिया। हसन का मानना है कि अगर PSL में क्वालिटी क्रिकेट खेला गया, तो लोग IPL छोड़कर PSL देखना पसंद करेंगे।

इस साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चलते PSL को फरवरी-मार्च की जगह अप्रैल-मई में कराया जा रहा, जिससे इसका सीधा टकराव IPL से हो रहा। IPL की लोकप्रियता और ग्लैमर से पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन हसन अली को भरोसा है कि PSL अपनी अलग पहचान बना सकता है।

IPL छोड़कर PSL देखेंगे फैंस: हसन
हसन अली ने कहा, 'लोग वही टूर्नामेंट देखते हैं जहां अच्छा क्रिकेट और एंटरटेनमेंट हो। अगर हम PSL में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग IPL छोड़कर PSL देखेंगे।'

इस सीजन हसन अली कराची किंग्स की ओर से खेलेंगे। उन्होंने माना कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम की कमजोर परफॉर्मेंस का असर PSL की छवि पर पड़ा है। उन्होंने आगे कहा,'जब नेशनल टीम अच्छा नहीं खेलती, तो फ्रैंचाइज़ी लीग्स की वैल्यू भी गिरती है," हसन ने स्वीकार किया। "लेकिन जैसे ही पाकिस्तान अच्छा खेलने लगता है, PSL का ग्राफ भी ऊपर जाता है।'

पाकिस्तान की हालिया अंतरराष्ट्रीय फॉर्म वाकई चिंता का विषय रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई, जहां उसे न्यूजीलैंड और भारत से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को 4-1 से टी20 सीरीज़ और 3-0 से वनडे सीरीज़ में हार मिली, जबकि बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर चुके थे।

अब PSL 10 से पाकिस्तान को उम्मीद है कि मजबूत प्रदर्शन से लीग की छवि सुधरेगी और दर्शकों का भरोसा भी लौटेगा। हसन अली जैसे खिलाड़ी मैदान और बयान दोनों से PSL को मजबूती देना चाहते हैं।

5379487