Logo
pak vs eng 3rd test day 2 : पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के पहली पारी में 267 रन के जवाब में 344 रन बनाए। सऊद शकील ने शतक जमाया। गेंद से कमाल दिखाने वाले नौमान अली और साजिद खान ने बल्ले से भी धमाल मचाया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर 77 रन की बढ़त ले ली है।

pak vs eng 3rd test day 2 live score updates: पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 344 रन बनाए। सऊद शकील ने 134 रन की पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम में आकर नौमान अली और साजिद खान ने बल्ले से भी धमाल मचाया। साजिद ने नाबाद 48 रन ठोके तो नौमान ने 45 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रन बनाए थे। इस तरह पाकिस्तान ने 77 रन की लीड ले ली है। विकेट को देखते हुए इंग्लैंड के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। 

इंग्लैंड की तरफ से रेहान अहमद ने 4 और शोएब बशीर ने 3 विकेट लिए। गस एटकिंसन को 2 और जैक लीच को 1 सफलता मिली। पाकिस्तान ने अपने कल के 73/3 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और 99 रन के स्कोर पर कप्तान शान मसूद आउट हो गए थे। उन्हें शोएब बशीर ने आउट किया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। रिजवान 25 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद सलमान आगा और आमिर जमाल भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। 

हालांकि, सऊद शकील डटे रहे और पहले 50 और फिर अपने 100 रन पूरे किए। उन्हें निचले क्रम में नौमान अली और साजिद खान का पूरा साथ मिला। सऊद ने पहले नौमान के साथ 8वें विकेट के लिए 88 और फिर साजिद के साथ 9वें विकेट के लिए 72 रन जोडे और पाकिस्तान को 300 रन के पार पहुंचा दिया। अब्दुल्ला शफीक 14, सैम अयूब 19 और पिछले टेस्ट के शतकवीर कामरान गुलाम 3 रन बनाकर आउट हुए थे। 

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 267 रन पर ऑल आउट हो गई थी। एक समय इंग्लैंड ने 118 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विकेटकीपर जैमी स्मिथ और गस एटकिंसन के बीच हुई शतकीय साझेदारी के कारण इंग्लैंड की पारी पटरी पर लौटी और इंग्लिश टीम ने 267 रन बनाए।

स्मिथ ने 89 और एटकिंसन ने 39 रन की अहम पारी खेली थी। पाकिस्तान की तरफ से नौमान अली ने 3 और साजिद खान ने 6 विकेट झटके थे। इन दोनों के अलावा एक सफलता जाहिद महमूद को मिली थी। इंग्लैंड की पारी का एक भी ओवर तेज गेंदबाज ने नहीं फेंका था। 

5379487