Pakistan Women's T20 World cup 2024 squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा कर दी। क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज फातिमा सना को कप्तान घोषित किया। वह ऑलराउंडर निदा डार की जगह लेंगी। फातिमा टी20 और किसी भी आईसीसी इवेंट में पहली बार पाकिस्तान की कप्तानी करेंगी। इससे पहले, उन्होंने दो बार वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी की थी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हेगले ओवल में सुपर ओवर में जीत भी शामिल है, जब वह चोटिल डार की जगह खेली थीं।

नए कप्तान के अलावा,पिछले महीने महिला टी20 एशिया कप के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली टीम में से केवल एक बदलाव हुआ है। बल्लेबाज सदाफ शमास, जो 2023 में महिला टी20 विश्व कप का भी हिस्सा थीं, ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नजीहा अल्वी की जगह ली है। पीसीबी ने टी20 विश्व कप 2023 की टीम में से 10 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनमें आलिया रियाज, मुनीबा अली, नशरा संधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसन, शमास, डार और फातिमा शामिल हैं।

बाएं हाथ की स्पिनर सादिया का चयन फिटनेस के अधीन है जबकि अनकैप्ड बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तस्मिया रुबाब भी टीम का हिस्सा हैं।

Pakistan squad for Women's T20 World Cup: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब, तुबा हसन

ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)। गैर-यात्रा आरक्षित: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी।