Logo
Muniba Ali Catch Drop by Asha Shobhna: आशा शोभना ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली का आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद आलिया रियाज हंसने लगी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Muniba Ali Catch Drop by Asha Shobhna: महिला टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला खेला गया। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। आखिर में रोमांचक हुए मुकाबले में भारत को यह जीत मिली। पाकिस्तानी की बैटिंग के दौरान ओपनर मुनीबा अली का कैच आशा शोभना ने छोड़ दिया। पाकिस्तानी ऑलराउंडर आलिया रियाज हंसने लगी। इसका वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

कैच छूटने का घटनाक्रम
मैच के दौरान पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली 17 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, इससे पहले वह 14 के स्कोर पर आउट होते-होते बच गईं। 14 रन पर उनका कैच आशा शोभना ने टपका दिया। श्रेयंका पाटिल गेंदबाजी कर रही थीं, उनकी बॉल पर मुनीबा अली ने फाइन लेग के ऊपर से स्कूप फ्लिक करने की कोशिश की। गेंद आशा शोभना तक पहुंची, लेकिन उनके हाथों से बॉल छिटक गई। सोशल मीडिया पर कैच छूटने का वीडियो वायरल हो रहा है। कैच छूटते देख पाकिस्तानी ऑलराउंडर आलिया रियाज हंसने लगी। वह ड्रेसिंग रूम में बैठी तभी ये घटनाक्रम हुआ। उन्होंने हैरानी से अपने मुंह पर हाथ रख हंसी छिपाने की कोशिश की।  

बांग्लादेश ने भारत को 106 रनों का टारगेट मिला है। पाकिस्तानी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर सेट किया। पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर रिटायर्ड हट हुईं। इससे पहले उन्होंने 29 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिक्स 23 रन बनाकर आउट हुईं। 

5379487