Mumbai vs J&K: 40 की उम्र में 20 जैसी फुर्ती, दिमाग हिला देगा कप्तान का शानदार कैच

Mumbai vs J&K: रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच हुए मुकाबले में 40 साल के पारस डोगरा ने अपनी बायीं तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका।;

Update:2025-01-24 15:46 IST
Paras Dogra Diving CatchParas Dogra Diving Catch
  • whatsapp icon

Paras Dogra Diving Catch: रणजी ट्रॉफी में 40 साल के क्रिकेटर ने 20 साल के युवा जैसी फुर्ती दिखाई है। मुंबई के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने डाइव करते हुए बेहतरीन कैच लपका और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे की पारी का अंत कर दिया। जम्मू-कश्मीर की टीम ने 2 दिन के खेल में मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। यहां तक कि जम्मू को अभी से जीत की खुशबु आने लगी है। 

दूसरे दिन जम्मू कश्मीर की पहली पारी 206 रन के स्कोर पर समाप्त हुई। इस आधार पर जम्मू ने मुंबई पर 86 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद मुंबई ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। इस बार मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। हालांकि दोनों एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। रोहित 26 और यशस्वी 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोई दूसरा बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। जम्मू-कश्मीर की तरफ से एक बार फिर तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। आकिब नबी ने 3 विकेट झटके। जबकि उमर नजीर मीर और युद्धवीर सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी 140 मैच खेले हैं, जिसमें 48.59 की शानदार औसत के साथ 9719 रन बनाए हैं। पारस डोगरा ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की बीच मैच में अंपायर से हुई लड़ाई, अंजिक्य रहाणे ने भी दिया साथ, जानें क्यों हुआ विवाद

इससे पहले रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने उमर नजीर को ट्रेडमार्क छक्का लगाया। आकिब नबी और युद्धवीर सिंह के खिलाफ में कुछ अच्छे शॉट लगाए। रोहित ने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की। हालांकि वह अपनी रणजी वापसी में वह अर्धशतक से चूक गए। रोहित शर्मा के लिए यह कठिन दौर रहा है, जिन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने हालिया मैचों में 0, 8, 18, 11, 3, 6, 3 और 9 का स्कोर दर्ज किया है।

Similar News