Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, नए कप्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना पड़ सकता, जानें क्यों?

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुरी खबर आई है। टीम के कप्तान पैट कमिंस के इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संदेह है। कमिंस को टखने में चोट लगी है और वो भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान भी इससे जूझ रहे थे। हालांकि, फिर भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 10 साल बाद BGT ट्रॉफी दिलाई थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को यह पुष्टि की कि पैट कमिंस श्रीलंका के 2 टेस्ट मैचों के दौरे (पितृत्व अवकाश) से बाहर रहेंगे और आने वाले दिनों में उनके टखने का स्कैन किया जाएगा, ताकि यह तय किया जा सके कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर पाएंगे या नहीं, जोकि अगले महीने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जाएगी।
कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय
चीफ सेकेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, 'हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन के नतीजे कब आएंगे और यह कैसे काम कर रहा है। अभी थोड़ा काम करना है। हमें शायद इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिल जाएगी कि उनकी चोट की स्थिति कैसी है।' कमिंस ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट में 167 ओवर फेंके, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने 21.36 की औसत से 25 विकेट लिए।
कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता था
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ है। टेस्ट सीरीज के बाद 13 फरवरी को श्रीलंका में उनका एकमात्र वनडे मैच होगा, जो उनकी तैयारी का हिस्सा है। कमिंस ने भारत में 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्होंने इस प्रारूप में केवल दो मैच ही खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने उस अवधि में कई तरह के स्टैंड-इन कप्तानों का इस्तेमाल किया है। स्टीव स्मिथ ने पिछले सीजन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की अगुआई की थी, इससे पहले इंग्लैंड में मिचेल मार्श ने यह भूमिका निभाई थी, स्मिथ ने फिर से उस सीरीज के निर्णायक मैच में कप्तानी की थी। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ जोश इंग्लिस ने पर्थ में अंतिम वनडे में टीम की अगुआई की थी।
इस बीच, जोश हेजलवुड की चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी तय मानी जा रही है। चयनकर्ताओं ने उनकी पिंडली की चोट से उबरने के लिए सतर्कता भरा रुख अपनाया है, जिसके कारण ब्रिसबेन के बाद भारत के खिलाफ वो टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सीन एबट श्रीलंका जाने वाले तीन मुख्य तेज गेंदबाज हैं। एबॉट को दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है और उनकी दृढ़ता के कारण ही उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS