Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, श्रीलंका दौरे से बाहर हुए पैट कमिंस; WTC में भारत के लिए बनेगा एक मौका?

Pat Cummins
X
Pat Cummins
Australia-Sri Lanka Test Series: पैट कमिंस श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है।

Australia-Sri Lanka Test Series: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आगामी श्रीलंकाई सीरीज नहीं खेलेंगे। वह दूसरे बेटे के पिता बनने वाले हैं। यानी श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कमिंस नहीं करेंगे। यह भारत के लिए अच्छी खबर हो सकती है। 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज शुरू होने जा रही है।

कप्तान की कमी खलेगी
पैट कमिंस के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता, लेकिन वह टीम के सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे विश्वकप जीता है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बढ़त बनाई है। कमिंस खिलाड़ियों का बेहतर उपयोग करना जानते हैं। वह जुझारू खिलाड़ी के तौर पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम को सपोर्ट करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी श्रीलंकाई दौरा बहुत जरूरी है। अगर उसे वहां हार मिलती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी हाथ धोना पड़ सकता है। श्रीलंका अपने घर में आज भी मजबूत टीम है। खासतौर पर उसके स्पिनर एशिया से बाहर की टीमों को खासे परेशान करते हैं।

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS Preview: सिडनी में होगी कांटे की टक्कर? टीम इंडिया घायल शेर की तरह करेगी पलटवार

पैट कमिंस ने डेली टेलीग्राफ को बताया कि मैं श्रीलंका दौरे को मिस कर सकता हूं। ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड करेंगे। कमिंस ने बताया कि पिछले साल मां के निधन से मेरे जीवन की प्राथमिकताओं पर गहरा प्रभाव पड़ा। मैं भारत दौरे के बीच से ही घर लौट आया था। कमिंस का मानना है कि परिवार बहुत मायने रखता है

कमिंस ने आगे कहा कि जब आप विदेशी दौरे पर जाते हैं तो आप पारिवारिक पलों को खो देते हैं। मेरे साथ पिछले कुछ सालों में ऐसा ही हुआ है। कमिंस ने बताया कि विश्वकप के दौरान बेटे एल्बी के जीवन के शुरुआती दिनों को मैंने मिस कर दिया, जिसका मुझे अफसोस है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story