लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन सकते हैं। ACC के मौजूदा चेयरमैन जय शाह ICC के प्रेसिडेंट बन गए हैं, वह दिसंबर में पद संभालेंगे। जिसके बाद ACC चीफ का पद खाली हो जाएगा।
2025 में पद संभाल सकते हैं नकवी
नकवी फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ हैं। उनका कार्यकाल 2025 तक का है, ACC चीफ का कार्यकाल भी 2025 से ही शुरू होगा। अगर नकवी ACC चीफ बने तो उनका काम भी 2025 में ही शुरू होगा। अगर नकवी ने नॉमिनेशन भरा तो उनका प्रेसिडेंट बनना भी कन्फर्म हो जाएगा। वह इस पद पर 2027 तक बने रहेंगे।
BCCI सेक्रेटरी जय शाह अब ICC चेयरमैन बनने वाले हैं. जय अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट भी थे. ICC जाने से पहले उन्हें ये दोनों पोस्ट छोड़नी होंगी. रिपोर्ट्स हैं कि ACC में उनकी जगह PCB चीफ़ मोहसिन नक़वी को मिलने वाली है.#JayShahhttps://t.co/4GsBOZwOx5
— Lallantop Sports (@LallantopSports) September 1, 2024
शाह का 4 साल का कार्यकाल खत्म होने वाला है
जय शाह ने 2020 में ACC चीफ का पद संभाला था। पहले उनका पद 3 साल तक के लिए था, लेकिन ACC ने उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाकर 2024 तक का कर दिया। हालांकि, अब वह ICC चेयरमैन बन जाएंगे। जिस कारण उन्हें ACC और BCCI दोनों जगह अपना पद छोड़ना होगा।
क्या संभालेंगे नकवी
ACC चीफ के रूप में नकवी के पास एशिया कप कराने की जिम्मेदारी रहेगी। साथ ही पाकिस्तान बोर्ड के चीफ के रूप में उनके पास 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी कराने की जिम्मेदारी भी है। इतना ही नहीं, नकवी पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री भी है। यह पद भारत में अमित शाह के पास है।