PSL 2025: बलूचिस्तान का ये शहर करेगा खिलाड़ियों की मेजबानी, इस बार IPL से टकराएगी पाकिस्तानी लीग

Pakistan Super League: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को बोर्ड ने घोषणा की है कि बलूचिस्तान में समुद्र किनारे बसा ग्वादर शहर 11 जनवरी को पीएसएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा। PCB ने इसके लिए इंग्लैंड और दुबई पर भी विचार किया था।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि अन्य विवरण, जैसे ड्राफ्ट का समय और वेन्यू डिटेल की जानकारी बाद में दी जाएंगी। ग्वादर, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का एक प्रमुख केंद्र है और यहां देश का सबसे खूबसूरत और दर्शनीय क्रिकेट मैदान है। हालांकि, क्षेत्र में हाल के हमलों से यहां क्रिकेट मैच नहीं खेला जा सका है। नकवी ने बताया कि ग्वादर को चुनने के फैसले का उद्देश्य खेल को बलूचिस्तान के लोगों के करीब लाना और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करना है।
नकवी ने कहा- अपनी शानदार तटरेखा और रणनीतिक महत्व के साथ ग्वादर, पाकिस्तान के आर्थिक भविष्य के केंद्र का प्रतिनिधित्व करता है। यहां पीएसएल प्लेयर ड्राफ्ट की मेजबानी करके, हमारा उद्देश्य क्रिकेट द्वारा हमारे देश में लाई गई एकता का जश्न मनाते हुए इसके सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व को उजागर करना है।
उन्होंने कहा- मैं खूबसूरत शहर ग्वादर में सभी फ्रेंचाइजी और संबंधित हितधारकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम पाकिस्तान के सबसे बड़े खेल आयोजन के 10वें संस्करण की शुरुआत की दिशा में एक रोमांचक कदम उठा रहे हैं।
पीसीबी ने पहले ही प्लैटिनम और अन्य श्रेणियों में अपनी फ्रेंचाइजी द्वारा रखे गए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है। हालांकि, ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों की अंतिम सूची अभी जारी नहीं की गई है।
यह पहली बार होगा, जब 2016 में लॉन्च किया गया पीएसएल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ टकराएगा, क्योंकि यह उसी विंडो के दौरान होने वाला है जो आमतौर पर आईपीएल के लिए आरक्षित होती है।
पीसीबी और उसकी फ्रेंचाइजी उन हाई-प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने के प्रयास कर रही हैं, जो पिछले महीने की आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS