PM Narendra Modi Letter to R Ashwin: आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के खत्म होने के फौरन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विन को चिठ्ठी लिख उन्हें संन्यास के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने अश्विन को चिठ्ठी में लिखा कि ऐसे समय पर जब हर कोई ऑफ ब्रेक का इंतजार कर रहा था, तब आपने कैरम बॉल डालकर सभी को क्लीन बोल्ड कर दिया है।
पीएम मोदी ने लिखा कि अश्विन की जर्सी नंबर-99 क्रिकेट मैदान पर काफी मिस की जाएगी। मोदी ने अपनी चिठ्ठी में आगे लिखा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने भारत और दुनिया भर के फैंस को चौंका दिया। ऐसे समय में जब हर कोई कई और ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक कैरम बॉल फेंकी जिसने सभी को चकमा दे दिया। हालांकि, हर कोई समझता है कि यह आपके लिए भी एक कठिन फैसला रहा होगा, खासकर भारत के लिए खेलते हुए आपके शानदार करियर के बाद।'
मोदी ने अश्विन की प्रतिभा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए उनके असाधारण करियर की तारीफ की। उन्होंने लिखा,'कृपया एक ऐसे करियर के लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें जो प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम को हर चीज से ऊपर रखने से भरा रहा है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन की कमी कितनी खलेगी। उन्होंने विशेष रूप से अश्विन की जर्सी नंबर 99 का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, 'जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे, तो जर्सी नंबर 99 की बहुत याद आएगी। क्रिकेट प्रेमियों को उस उम्मीद की कमी खलेगी जो उन्हें तब महसूस होती थी जब आप गेंदबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे- हमेशा ऐसा लगता था कि आप विरोधियों के इर्द-गिर्द एक ऐसा जाल बुन रहे हैं जो किसी भी पल शिकार को फंसा सकता है। आपके पास अच्छी पुरानी ऑफ-स्पिन के साथ-साथ स्थिति की मांग के अनुसार नए बदलाव करके बल्लेबाजों को चकमा देने की अद्भुत क्षमता थी।'
इस चिठ्ठी में पीएम मोदी ने उस घटना का जिक्र किया, जब अश्विन की मां बीमार हो गईं थीं और उसके बावजूद वो क्रिकेट खेलने मैदान में उतरे थे। उन्होंने लिखा, 'हम सभी को वह पल याद है, जब आपकी मां हॉस्पिटल में भर्ती थीं और आपने मैदान में वापसी की। साथ ही चेन्नई में जब बाढ़ की स्थिति थी और आप अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। जिस तरह से आप साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे, वे खेल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दिखाता है।'