Logo
Pratika Rawal: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला वड़ोदरा में खेला जा रहा। इस मैच में ओपनर प्रतिका रावल ने 76 रन की पारी खेली। ये उनकी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी है। उन्होंने इसी सीरीज के पहले मैच में ही डेब्यू किया था।

Pratika Rawal first international fifty: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला जा रहा। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है और स्मृति मंधाना की नई सलामी जोड़ीदार प्रतिका रावल ने शानदार बल्लेबाजी की। प्रतिका ने 86 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेली। प्रतिका का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक है। प्रतिका ने 57 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। खबर लिखे जाने तक भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 215 रन बना लिए थे। 

प्रतिका रावल ने वड़ोदरा में ही खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था। उस मुकाबले में भी प्रतिका ने स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 23.2 ओवर में 110 रन जोड़े थे। इस दौरान उन्होंने 40 रन की पारी खेली थी। यानी प्रतिका ने डेब्यू वनडे में अर्धशतक ठोक नहीं पाने की कसक दूसरे मैच में पूरी कर दी। दूसरे वनडे में भी प्रतिका ने स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन ही जोड़े। लेकिन, इस बार स्मृति और प्रतिका की सलामी जोड़ी ने महज 16.3 ओवर में ही 110 रन जोड़ लिए थे। इसी स्कोर पर स्मृति (53) रन आउट हो गईं। लेकिन, दूसरे छोर पर प्रतिका डटी रहीं और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ 75 गेंद में 62 रन जोड़े। 

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रतिका रावल? 10 साल में थामा था बल्ला, साइकोलॉजी की स्टूडेंट ने अब किया भारत के लिए वनडे डेब्यू

टीम इंडिया का स्कोर जब 172 रन था, तब प्रतिका (76) आउट हो गईं। उनका विकेट जैदा जेम्स को मिला। हालांकि, तब तक वो भारत के विशाल स्कोर की नींव रख चुकीं थीं। 

कौन हैं प्रतिका रावल?
प्र‍तीका रावल पहली बार 2021 में सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी में चर्चा में आईं थीं, जहां उन्होंने 7 मैच में 49 की औसत और 78 की स्ट्राइक-रेट से 247 रन बनाए थे। तब उन्होंने असम के खिलाफ दिल्ली के लिए 155 गेंद में 19 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 161 रन ठोके थे। इसके बाद 2022-23 सीजन में उन्होंने 14 लिस्ट-ए मैच में 552 रन बनाए थे। इसके अगले सीजन में उनके बल्ले से 7 पारियों में 411 रन निकले थे। 

बता दें कि प्रतिका का जन्म 1 सितंबर 2000 को हुआ था। वो केवल अच्छी क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रहीं हैं। उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे। प्रतिका के पिता प्रदीप भी क्रिकेट से जुड़े हैं। वो अंपायरिंग करते हैं और जब प्रतिका ने वड़ोदरा में डेब्यू किया था, तब वो मेंस अंडर-23 टूर्नामेंट में अंपायरिंग के लिए वहीं थे और उन्होंने बेटी का डेब्यू स्टेडियम में देखा था। 

5379487