Prithvi Shaw: भारतीय पृथ्वी ने इंग्लैंड की धरती पर मचाई धूम; बना दिए 3 बड़े स्कोर

Prithvi Shaw
X
पृथ्वी शॉ ने ने इंग्लैंड में मचाई धूम।
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जा रही थी।

नई दिल्ली. भारत में घरेलू सीजन की शुरुआत 5 सितंबर से होगी। इंडियन टीम से बाहर चल रहे कई सीनियर प्लेयर्स के पास टीम में शामिल होने का यही मौका रहेगा। लेकिन इन दिनों कई क्रिकेटर्स टी-20 लीग खेलने में व्यस्त हैं तो पृथ्वी शॉ जैसे प्लेयर्स इंग्लैंड में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींच रहे हैं।

2021 के बाद भारतीय टीम से बाहर हैं पृथ्वी
शॉ ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए खेला था, और चोटों, फॉर्म के नुकसान और अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण उन्हें सेटबैक लगा। 2024 के आईपीएल में मामूली प्रदर्शन के बाद वापसी के रास्ते पर, जहां वह आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बना पाए।

चोटिल होकर पिछले साल बाहर हो गए थे पृथ्वी
शॉ इंग्लैंड में नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेलने के लिए वापस आ गए हैं। पिछले साल अगस्त में घुटने की चोट के बाद उन्होंने काउंटी के साथ एक समझौता किया था।

उस समय तक शॉ का फॉर्म शानदार रहा था - चार पारियों में 429 रन, जिसमें समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने वाला स्कोर भी शामिल था, जो इंग्लैंड में दूसरा सर्वोच्च लिस्ट ए स्कोर है।

लगातार 3 फिफ्टी प्लस स्कोर बना दिए
ऐसा लगता है कि उन्होंने वनडे प्रतियोगिता में जहां से छोड़ा था वहीं से शुरुआत की है। पहले दो मैचों में 9 और 40 के स्कोर के बाद, शॉ ने अब अपने पिछले तीन पारियों में 76, 97 और 72 रन बनाए हैं - सभी 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट से।

हाल ही में 59 गेंदों में 72 रनों की पारी ने उनकी टीम को वोरस्टरशायर पर 130 रनों की शानदार जीत दिलाई। लिस्ट ए मैचों से पहले, शॉ ने दो चैंपियनशिप मैचों में भी भाग लिया।

प्री-सीजन टूर्नामेंट के कारण इंग्लैंड पहुंचे शॉ
शॉ के काउंटी असाइनमेंट के कारण वह मुंबई के प्री-सीजन टूर्नामेंट, चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी से चूक जाएंगे। वह पिछले महीने बेंगलुरु में टीम के कंडीशनिंग कैंप से भी चूक गए थे। सरफराज खान चेन्नई में मुंबई की कप्तानी करेंगे, जहां वे श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को खो देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story