Logo
IPL 2025 में नहीं बिकने के बाद पृथ्वी शॉ का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो में ट्रोलिंग पर अपना विचार रखते नजर आ रहे हैं।

Prithvi Shaw: IPL 2025 की नीलामी में भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। 75 लाख रुपए के बेस प्राइस के बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए गए इस बल्लेबाज को 10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने बोली नहीं लगाई। इस नीलामी के बाद, पृथ्वी शॉ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने करियर में झेली गई ट्रोलिंग और इससे जुड़े दर्द के बारे में बात की है।

ट्रोलिंग पर पृथ्वी शॉ की राय
वायरल हो रहे वीडियो में पृथ्वी ने कहा, "अगर कोई मुझे फॉलो नहीं करता, तो वो मुझे ट्रोल कैसे करेगा? इसका मतलब है कि वो मुझ पर नजर रखता है। ट्रोलिंग गलत है, पर पूरी तरह बुरी चीज भी नहीं है। मैं अपने बारे में बने सारे मीम्स और ट्रोल्स देखता हूं। कभी-कभी ये मुझे चोट पहुंचाते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं कहीं दिखूं, तो लोग कहेंगे कि मैं बाहर हूं और प्रैक्टिस नहीं कर रहा। लेकिन अगर मेरा जन्मदिन है, तो क्या मैं इसे सेलिब्रेट नहीं कर सकता? मुझे समझ नहीं आता कि मैंने क्या गलत किया है।"

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का पृथ्वी शॉ पर बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पृथ्वी शॉ को IPL 2025 नीलामी में नहीं किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने को "शर्मनाक" बताया। कैफ ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को बहुत मौके दिए। हमें लगा कि वो पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने कुछ मौकों पर ऐसा किया भी। लेकिन अब टीमें आगे बढ़ चुकी हैं। ये उनके लिए सबक है कि उन्हें अपनी खेल पर काम करना होगा।"

खेल पर फोकस करने का वक्त
पृथ्वी शॉ के पास अभी भी समय है कि वो अपने खेल पर फोकस करें और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश करें। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि ये मुश्किल समय पृथ्वी के करियर को एक नई दिशा देगी।

5379487