Priyansh Arya: IPL में इस टीम से खेलना चाहता है 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी

Priyansh Arya: दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में इतिहास रच गया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में 308 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया।;

By :  Desk
Update:2024-09-02 21:14 IST
Priyansh AryaPriyansh Arya
  • whatsapp icon

दिल्ली. दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गए हैं। उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ 120 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने मनन भारद्वाज के खिलाफ लगातार 6 सिक्स लगा दिए। 

किस टीम से खेलना चाहते हैं?
प्रियांस ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने के बाद कहा कि वह फिलहाल IPL पर फोकस नहीं कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंगर मौका मिले तो वह IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। 

RCB ही क्यों?
प्रियांश ने बताया कि RCB इसलिए क्योंकि उसमें विराट कोहली हैं। प्रियांश विराट को बहुत पसंद करते हैं और उन्हीं की टीम से IPL भी खेलना चाहते हैं। वह बोले कि विराट उनके फेवरेट बैटर हैं, RCB ने अब तक IPL नहीं जीता, इसलिए वह टीम का हिस्सा बनकर RCB को IPL जिताना चाहते हैं। 

प्रियांश ने कितने सिक्स लगाए
साउथ दिल्ली के ओपनर प्रियांश ने 120 रन की पारी महज 50 गेंदों पर ही खेल दी। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 10 सिक्स लगाए। उनके साथ कप्तान आयुष बडोनी ने 165 रन की पारी खेली। जिन्होंने पारी में 8 चौके और 19 छक्के लगा दिए। टीम ने 308 रन बनाए। जवाब में नॉर्थ दिल्ली 196 रन ही बना सकी। 

Similar News