IPL Unsold Players: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। अब इन खिलाड़ियों पर पाकिस्तान की फ्रेंचाइजियों की नजर है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बड़ी परेशानी दूर हो सकती है।
दरअसल, पाकिस्तान की क्रिकेट लीग PSL 2025 में इंग्लिश खिलाड़ियों को अनुमति नहीं मिली है। इससे पीसीबी को खिलाड़ियों को संकट आ गया है, लेकिन अब भारतीय लीग में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों को खरीदकर पाकिस्तानी लीग की मुश्किल कुछ हद तक दूर हो सकती है। इधर, 2025 में आईपीएल और पीएसएल की तारीखें आपस में टकरा सकती है। इसके चलते खिलाड़ी PSL खेलने के बजाय IPL में खेलना पसंद करेंगे।
क्या चाहते हैं PSL के Franchise's
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाइजी चाहती है कि आईपीएल में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों के एजेंट और बोर्ड से पीसीबी बात करे और पीएसएल में खेलने की उपलब्धता को स्पष्ट करे। अगर खिलाड़ी पाकिस्तान की लीग में खेलने को तैयार होते हैं तो पीएसएल की फ्रेंचाइजी उनमें दिलचस्पी दिखा सकती है।
आईपीएल में ये खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ केन विलियमसन, आदिल रशीद, एलेक्स कैरी, केशव महाराज, शाई होप, डेरेल मिचेल, जॉनी बेयरस्टो और अकील हुसैन समेत कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। इन पर किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया।