R Ashwin on India vs Australia 2021 Adelaide Test: भारतीय क्रिकेट टीम 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया 36 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ये टेस्ट मैच हार गया था। इस हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में कैसा माहौल था, ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इसका खुलासा किया है।
आर अश्विन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एडिलेड टेस्ट की हार के बाद रवि शास्त्री ने टीम इंडिया में जान फूंकी थी। अश्विन ने कहा,"हम सीरीज जीत के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे थे। क्योंकि पूरी टीम का आत्मविश्वास हिला हुआ था। लेकिन शाम को रवि भाई ने डिनर आयोजित किया और उन्होंने गाना भी गाया।"
शास्त्री ने एडिलेड हार के बाद हौसला बढ़ाया था: अश्विन
एडिलेड में हार के बाद रवि शास्त्री ने पूरी टीम को कराओके शाम में कैसे शामिल किया, इस बारे में बात करते हुए, रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "उन्होंने [रवि शास्त्री] कराओके चालू किया और गाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे, टीम के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया।"
स्पिनर ने कहा कि उन्होंने जीत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित नहीं किया, बल्कि छोटे-छोटे मील के पत्थर हासिल किए। विराट टीम छोड़ रहे थे। इसलिए, हमारा इरादा सकारात्मक रहने का था, मेलबर्न जाकर जीतना था। हमने सीरीज के बारे में नहीं सोचा, हमने छोटे लक्ष्य रखे, हमने उसके बाद प्रत्येक मैच को व्यक्तिगत रूप से लिया था।
यह भी पढ़ें: Ind vs Ban Test: यशस्वी जायसवाल ने बढ़ाया सिरदर्द, बुमराह के आगे घुटने टेके, विराट के बाद गंभीर भी मदद को आए
2021 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी के साथ शुरू हुआ। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 191 रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जब पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड ने मिलकर नौ विकेट लिए और भारत को सिर्फ़ 36 रन पर रोक दिया। मेजबान टीम ने ये टेस्ट आठ विकेट से जीत लिया।
इस शर्मनाक हार के बावजूद, भारत ने उम्मीद नहीं खोई। रवि शास्त्री की कराओके शाम ने कमाल कर दिया, क्योंकि मेहमान टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। कोहली की गैरहाजिरी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने तीसरा मैच ड्रॉ कराया और चौथे टेस्ट में तीन विकेट से जीत दर्ज की।ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने गाबा में जीत के लिए अहम पारियां खेलीं। पंत ने भारत के लिए नाबाद 89 रन बनाकर बड़ी जीत दिलाई।