Logo
R Ashwin Record : आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट के पहले दिन 2 विकेट लेकर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वो नाथन लॉयन को पीछे छोड़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

r Ashwin, new zealand vs india: आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दो विकेट लेकर खास मुकाम हासिल किया। अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन को पीछे छोड़ा। ​​

2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से अश्विन ने टेस्ट में 39 मैच में 20.71 की शानदार औसत से 188 विकेट लिए हैं। नाथन लियोन ने WTC में 47 मैचों में 26.70 की औसत से 187 विकेट लिए हैं। पैट कमिंस (175), मिचेल स्टार्क (175) और स्टुअर्ट ब्रॉड (147) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में शामिल हैं।

आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में नाथन लियोन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। पुणे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट लेकर अश्विन ने अपने 104वें टेस्ट में अपने विकेटों की संख्या 530 तक पहुंचाई। लियोन के नाम 530 विकेट हैं, उन्होंने भारतीय ऑफ़ स्पिनर से 25 ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। अश्विन और लियोन टेस्ट क्रिकेट में ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी के अग्रणी चेहरे रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

आर अश्विन, जो बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में विकेट नहीं ले पाने के कारण दबाव में थे, ने पहले सत्र में दो विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में नौवीं बार टॉम लैथम को आउट किया, जिससे पुणे में न्यूजीलैंड के कप्तान पर उनका दबदबा जारी रहा।

MOST WICKETS IN WORLD TEST CHAMPIONSHIP

प्लेयर मैच विकेट 5 विकेट हॉल
आर अश्विन 39
188
11
नाथन लॉयन 43 187 10
पैट कमिंस 42 175 8
मिचेल स्टार्क 38 147 3
स्टुअर्ट ब्रॉड 33 134 3

अश्विन ने पहले सत्र के अंत से पहले विल यंग को आउट किया। दूसरा विकेट भारत की मैदान पर सतर्कता का इनाम था क्योंकि शॉर्ट लेग फील्डर सरफराज खान ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को कैच के लिए रिव्यू लेने के लिए मना लिया। सरफराज ने मैदान पर जो हल्का किनारा देखा, उसे स्निकोमीटर ने दिखाया।

5379487