Logo
Samit Dravid India Under-19 Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित को पहली बार भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुना गया है।

Samit Dravid India Under-19 Team: बीसीसीआई ने सितंबर और अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित को इस टीम में जगह मिली है। समित को पहली बार भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुना गया है। समित को वनडे और चार दिवसीय स्क्वॉड दोनों में जगह मिली है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में तीन 50 ओवर के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई में दो चार दिवसीय मुकाबले होंगे। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद अमान को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का नेतृत्व करेंगे।

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने हाल ही में कर्नाटक में अपना पहला सीनियर मेंस टी20 टूर्नामेंट- महाराजा टी20 ट्रॉफी खेला, जहां वे मैसूर वारियर्स टीम का हिस्सा हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए, समित ने सात पारियों में 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए, लेकिन उन्हें मध्यम गति की गेंदबाजी करने के लिए नहीं बुलाया गया। शनिवार को ही मैसूर वॉरियर्स को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलना है। 

यह भी पढ़ें: चोट के कारण टेस्ट डेब्यू पर लगा था ग्रहण, अब गिल के साथी ने इंग्लैंड में ठोका शतक, अगरकर-गंभीर का बढ़ाया सिरदर्द

इस साल की शुरुआत में, 18 साल के समित द्रविड़ ने कर्नाटक को 4 डे फॉर्मेट में कूच बिहार ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने आठ मैचों में 362 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट लिए थे, जिसमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में 2 विकेट शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत की अंडर-19 50 ओवर टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान) (जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (कप्तान) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर) ) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युधाजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राजावत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)। 

भारत की अंडर-19 टीम चार दिवसीय टीम: वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (कप्तान) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) (एमसीए) ), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

5379487