Rajat Patidar RCB Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मध्य प्रदेश के बल्लेबाज राजत पाटीदार को IPL 2025 के लिए कप्तान नियुक्त किया है। पाटीदार ने फाफ डु प्लेसी की जगह ली है, जिन्होंने 2022 से 2024 तक टीम का नेतृत्व किया था और इस दौरान RCB दो बार प्लेऑफ में पहुंची थी।
इंदौर में जन्मे बल्लेबाज पाटीदार ने 2022 में IPL के बीच में लवनीथ सिसोदिया के स्थान पर RCB में वापसी की थी। उन्होंने पहले 2021 में टीम के लिए चार मैच खेले थे लेकिन अगले साल उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। 2022 में पाटीदार ने 8 मैचों में 333 रन बनाए, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी शामिल थी।
The next captain of RCB is…
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
Many greats of the game have carved a rich captaincy heritage for RCB, and it’s now time for this focused, fearless and fierce competitor to lead us to glory! This calmness under pressure and ability to take on challenges, as he’s shown us in the… pic.twitter.com/rPY2AdG1p5
हालांकि, 2023 सीजन में वह हील इंजरी के कारण बाहर हो गए थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया। 2024 में पाटीदार ने 15 मैचों में 395 रन बनाए और 33 छक्के जड़े।
🚨 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘁 𝗠𝗮𝗻𝗼𝗵𝗮𝗿 𝗣𝗮𝘁𝗶𝗱𝗮𝗿 - 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻, 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗲𝗻𝗴𝗮𝗹𝘂𝗿𝘂 🚨
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
The journey of self-belief. That blessed feeling. This opportunity. Hear all about it from the Man of the Hour, the calm, the balanced, and extremely likeable,… pic.twitter.com/6L5OdbmUDR
RCB ने रजत को किया था रीटेन
IPL 2025 के नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले, RCB ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। टीम ने इसके अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली (21 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) को भी रिटेन किया।
RCB के आठवें कप्तान बने पाटीदार
पाटीदार IPL 2008 में RCB के गठन के बाद टीम के 8वें कप्तान बने हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, केविन पीटरसन, डेनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसी ने टीम की कप्तानी की थी।
पाटीदार ने हाल ही में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि उनकी टीम मुंबई से हार गई थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 428 रन बनाए, जिसमें 27 छक्के और पांच अर्धशतक शामिल थे। पाटीदार ने दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच भारत के लिए एक वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले थे। अब देखना होगा कि RCB की कप्तानी मिलने के बाद वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।