Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का 5वां राउंड खेला जा रहा है, सभी 38 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी मशक्कत कर रही हैं। इन्हीं टीमों में से किसी प्लेयर पर 24 नवंबर को होने वाले IPL ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी है मध्य प्रदेश रणजी टीम का कप्तानी शुभम शर्मा।
क्या किया शुभम शर्मा?
मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा ने रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार के खिलाफ 240 की रन की पारी खेली। टीम इंडिया से खेल चुके कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर भी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उन्होंने 223 रन बनाए।
शुभम शर्मा ने 289 गेंदों की पारी में 20 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उन्हें वेंकटेश अय्यर का साथ भी मिला, जिन्होंने 174 रन की पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 366 रन की पार्टनरशिप की। टीम ने 130 ओवर बैटिंग की और 616 रन बना दिए।
Madhya Pradesh scored 616 runs in first inning v Bihar.
— Varun Giri (@Varungiri0) November 7, 2024
MP: 616/10
-Shubham Sharma: 240(289)
-Venkatesh Iyer: 174(176)
A record partnership of 366 runs for 5th wicket b/w Venky & Shubham.
The biggest 5th wicket partnership in FC cricket is of 520* runs between Pujara & Jadeja
कौन खरीदेगा शुभम शर्मा को?
IPL में 5 टीमों ने अपने कप्तान भी रिलीज कर दिए। जिनमें लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, पंजाब और बेंगलुरु शामिल हैं। शुभम मिडिल ऑर्डर में बैटिंग भी कर लेते हैं, ऐसे में यही 5 टीमें शुभम के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं।
कब है ऑक्शन
IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा। पिछले सीजन मिनी ऑक्शन हुआ था, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन होगा। सभी 10 टीमों के पास 120 करोड़ रुपए का पर्स रहेगा, जिनसे टीमें खिलाड़ियों को खरीदेगी।