ind vs nz final: ‘अगर कोई टीम भारत को हरा सकती तो वो न्यूजीलैंड है...' रवि शास्त्री ने फाइनल से पहले कही बड़ी बात

ind vs nz ct 2025 final: भारत 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने उतरेगा। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में लेना गलती होगी।
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'अगर कोई टीम भारत को हरा सकती है, तो वह न्यूजीलैंड है। इसलिए भारत फाइनल में फेवरेट जरूर है, लेकिन सिर्फ थोड़ा सा।' भारत की मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए शास्त्री टीम को मजबूत मानते हैं लेकिन न्यूजीलैंड की संभावनाओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
कोहली बन सकते हैं गेम-चेंजर
शास्त्री ने विराट कोहली की बेहतरीन फॉर्म को भारत के लिए बड़ा प्लस पॉइंट बताया। उन्होंने कहा,'अगर कोहली अपने पहले 10 रन बना लेते हैं, तो फिर वे बहुत खतरनाक हो जाते हैं। यही बात केन विलियमसन पर भी लागू होती है।'
शास्त्री ने युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को भी बड़ा खिलाड़ी बताया। रचिन महज 25 साल की उम्र में आईसीसी 50 ओवर टूर्नामेंट में 5 शतक लगा चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। शास्त्री ने रचिन को लेकर कहा, 'मुझे रचिन का क्रीज में मूवमेंट पसंद है। वह आगे बढ़ते हैं, पीछे जाते हैं, कट शॉट खेलते हैं, स्वीप भी करते हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं। उनका टेंपरामेंट लाजवाब है।'
शास्त्री ने केन विलियमसन की बैटिंग स्टाइल की तारीफ करते हुए कहा कि वे बल्लेबाजी में धैर्य और स्थिरता के प्रतीक हैं। विलियमसन को देखो तो ऐसा लगता है जैसे कोई संन्यासी ध्यान में बैठा हो। जो रूट भी जब बैटिंग करते हैं तो बेस्ट लगते हैं। वो आगे आते हैं और पीछे जाकर खेलते हैं। क्रीज पर मूवमेंट शानदार होता है। कोहली भी उनमें से एक हैं। जब ये बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो जाते हैं, तो फिर उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।
भारत के पास इतिहास बदलने का मौका
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का भारत पर दबदबा रहा है। हालांकि, भारत के पास इस बार इतिहास बदलने का शानदार मौका है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाती है या फिर न्यूजीलैंड इतिहास दोहराएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS