Ashwin Retirement: भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने अपना ये फैसला सुनाया। एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था। वह कल यानी गुरूवार को भारत वापस लौटेंगे। 

गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद आर अश्विन प्रेस कॉफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए। उन्होंने कहा, 'यह इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में मेरा आख़िरी दिन होगा। मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी कुछ महीनों का क्रिकेट बाक़ी है लेकिन मैं उसको अब क्लब क्रिकेट में पूरा करूंगा। मैंने रोहित और अन्य साथियों के साथ ढेर सारी यादें बनाई हैं।'

यह भी पढ़ेंआर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही रोहित शर्मा ने किया ऐलान

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा, 'मैं BCCI, मेरे सभी कोचों, साथी खिलाड़ियों रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा और उन सभी क्रिकेटरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी गेंदों पर कैच लपके। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी धन्यवाद, जिनके ख़िलाफ़ खेलने का मैंने हमेशा मजा उठाया। यह मेरे लिए एक भावुक पल है और मैं फिलहाल किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। उसके लिए मैं आप सबसे माफ़ी मांगता हूं और आप सभी पत्रकारों को भी धन्यवाद देता हूं।'

wtc points table: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया का क्या होगा, क्या फाइनल में पहुंचेगा भारत, अब कैसे बन रहे समीकरण?

अश्विन ने ये पुष्टि की कि वो क्रिकेट से जुड़े रहेंगे और संभवत: केवल आईपीएल (वे अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं) या TNPL (डिंडीगुल ड्रैगन्स) में एक क्रिकेटर के रूप में नहीं। "जल्द ही मिलते हैं। एक क्रिकेटर के रूप में, मैंने अभी इसे बंद कर दिया है। हो सकता है कि मैं खेल से जुड़ा रहूं, क्योंकि यह एक ऐसा खेल है जिसने मुझे सब कुछ दिया है।"

संन्यास की घोषणा करते समय अश्विन के साथ बैठे रोहित ने कहा, 'कुछ निर्णय बहुत व्यक्तिगत होते हैं और मुझे नहीं लगता कि बहुत सारे सवाल पूछे जाने चाहिए या उठाए जाने चाहिए। अगर किसी खिलाड़ी ने कोई विकल्प चुना है, तो उसे वह विकल्प दिया जाना चाहिए, और अश्विन जैसा कोई व्यक्ति जो इतने सालों से हमारे साथ है, उसे अपने दम पर इस तरह के निर्णय लेने की अनुमति है और हमें टीम के साथियों के रूप में इसका सम्मान करना चाहिए। वह इस बारे में बहुत आश्वस्त था कि वह क्या करना चाहता है और टीम को उसकी विचार प्रक्रिया का पूरा समर्थन है।'

रोहित ने आगे कहा, 'अब थोड़ा अंतराल है, इसलिए हमारे लिए, एक टीम के रूप में, फिर से संगठित होना और सीरीज को लेकर अपने विचारों को इकट्ठा करना अभी बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इस बारे में सोचने के लिए कुछ समय मिला है कि हमें आगे कैसे बढ़ना है। लेकिन अश्विन के बारे में बात करें तो वह अपने फैसले को लेकर बहुत आश्वस्त थे।'