R Ashwin Returns to Chennai: आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 24 घंटे के भीतर ही अपने घर चेन्नई लौट आए। वो गुरुवार सुबह ही चेन्नई पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे अपने घर गए। यहां माता-पिता ने ऑफ स्पिनर का जोरदार स्वागत किया। पिता रविचंद्रन ने बेटे अश्विन को गले लगाया और उनका माथा चूमा। जैसे ही अश्विन की कार घर के गेट के बाहर आकर रुकी, ढोल-नगाड़ों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत हुआ। 

इस दौरान अश्विन के साथ उनकी पत्नी प्रीति और दोनों बेटियां भी थीं। अश्विन के घर पर माता-पिता के अलावा उनके बचपन के दोस्त और बड़ी संख्या में आस-पड़ोस के लोग भी थे।  सभी ने इस चैंपियन ऑफ स्पिनर को फूल मालाओं से लाद दिया और उनके लिए जमकर तालियां बजाईं। अश्विन के पिता रविचंद्रन ने उन्हें गले लगाया, जबिक मां की आंखें भर आईं। अश्विन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिटायरमेंट कई लोगों को इमोशनल कर देने वाला पल होता है लेकिन अब मैं सुकून महसूस कर रहा हूं। 

अश्विन ने ब्रिसबेन टेस्ट के खत्म होने पर अचानक संन्यास लेने का फैसला किया, जो ड्रॉ हुआ था। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने मीडिया से कोई सवाल नहीं लिया। अश्विन ने कहा, 'यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारूपों में एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन होगा।'

अश्विन ने कहा था, 'यह वाकई बहुत भावुक पल है...यह एक ऐसा खेल है जिसने मुझे सबकुछ दिया है। मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर मुझमें अभी भी दमखम बाकी है, लेकिन मैं क्लब स्तर के क्रिकेट में इसे दिखाना चाहता हूं। मैंने रोहित और अपने अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें संजोई हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोहित, विराट (कोहली), अजिंक्य (रहाणे), (चेतेश्वर) पुजारा जिन्होंने बल्ले से शानदार कैच लपके हैं, जिसकी वजह से मैं इतने सालों में कई विकेट ले पाया हूं।'