R Ashwin retirement: आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के बाद अचानक संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले से हर कोई चौंक गया था। अब उन्होंने संन्यास के बाद ऐसा स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बन रहा। आर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट वाले दिन का कॉल लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होंने ये बताया कि संन्यास के फैसले के फौरन बाद उनके पास कहां-कहां से और किसके फोन आए। 

अश्विन ने स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर करने के साथ लिखा, 'अगर किसी ने मुझसे 25 साल पहले कहा होता कि मेरे पास स्मार्टफोन होगा और बतौर भारतीय क्रिकेटर मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग ऐसा होगा तो शायद मुझे उसी दिन, वहीं हार्ट अटैक आ जाता।'

अश्विन ने संन्यास के बाद का कॉल लॉग का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें अश्विन के पिता रविचंद्रन के अलावा 4 लोगों के नाम देखे जा सकते हैं। इन 4 नामों में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव शामिल हैं। दो अन्य नाम चीना और सुद नाम से दिख रहे। यानी कपिल और सचिन ने संन्यास के बाद अश्विन से फोन पर बात की थी। 

इससे पहले, कपिल देव ने अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर हैरानी जताई थी। उन्होंने कहा था, 'मैं इस बात से हैरान था कि भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक ने खेल छोड़ने का फैसला कैसे किया। फैंस उनके फैसले से निराश हैं लेकिन मैंने उनके चेहरे पर दुख और मायूस देखी। वह नाखुश दिख रहे थे और यह दुखद था। वह इससे कहीं बेहतर, एक उचित विदाई के हकदार थे।'

कपिल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के बीच में संन्यास लेने के बजाय घरेलू धरती पर संन्यास लेना बेहतर होता लेकिन मुझे नहीं पता कि अश्विन ने (ऑस्ट्रेलिया में) संन्यास क्यों लिया... मैं उनका पक्ष सुनना चाहूंगा। उन्हें वह सम्मान दें। उन्होंने देश के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय क्रिकेट में उनके विशाल योगदान की बराबरी कर सकता है।