Logo
AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया की नेशनल क्रिकेट टीम इन दिनों स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम इंग्लैंड से 5 टी-20 और 3 वनडे खेलेगी।

एडिनबरा. IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के करोड़पति ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा दिया है। पिछले ऑक्शन से पहले RCB ने 17.50 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर मुंबई इंडियंस से कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने अब जाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाए। 

कैमरन ग्रीन ने लिए 3 विकेट 
स्कॉटलैंड की टीम पहली बैटिंग करते हुए 149 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। आरोन हार्डी और शॉन एबट को 2-2 विकेट मिले। 1-1 सफलता मार्कस स्टोयनिस और एडम जम्पा को भी मिली। 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब 
150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही। ट्रैविस हेड 12 और जैक फ्रेजर-मैगर्क खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। टीम ने 18 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां से मिचेल मार्श ने टीम को संभाला, उन्होंने 31 रन बनाकर टीम को 70 के पार पहुंचाया। 

मार्श के विकेट के बाद ग्रीन और टिम डेविड ने तेजी से रन बनाए। डेविड 14 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद हार्डी ने 6 बॉल पर 11 रन बनाए और ग्रीन के साथ मैच खत्म कर दिया।

ग्रीन ने 5 छक्के लगाए
ग्रीन ने 39 बॉल पर 62 रन बनाए। उनकी पारी में 5 सिक्स और 2 चौके शामिल रहे। स्कॉटलैंड से ब्रैड करी ने 2 विकेट लिए, जबकि क्रिस सोल और जैक जार्विस को 1-1 सफलता मिली। 

RCB से कुछ खास नहीं कर सके
RCB ने ग्रीन को बहुत बड़ी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पिछले सीजन 13 मैचों में वह 31.88 की औसत से 255 रन ही बना सके। इस स्कोर में एक भी फिफ्टी शामिल नहीं रही। गेंदबाजी में तो वह और भी खराब रहे और 8.62 की इकोनॉमी से रन खर्च कर भी 10 ही विकेट ले सके। उन्होंने 303 रन खर्च कर दिए। 

5379487