RCB Full Squad IPL 2025: 2 दिन तक चले मेगा ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी आईपीएल 2025 के लिए मजबूत स्क्वॉड तैयार किया है। बेंगलुरु की टीम में अभी भी 3 खिलाड़ियों की जगह बाकी है। लेकिन नीलामी और रिटेंशन के बाद जो 22 खिलाड़ी पक्के हुए हैं, उसे देखने के बाद इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ज्यादा संतुलित नजर आ रही। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था और नीलामी में टीम ने 19 खिलाड़ी खरीदे हैं।
ipl 2025 mega auction में आरसीबी ने 3 खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट और भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार को खरीदने में सबसे अपने पर्स की बड़ी राशि खर्च की। दूसरे दिन आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ में खरीदा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर टिम डेविड को भी टीम ने 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।
𝗙𝗶𝗿𝘀𝘁 𝗦𝘁𝗲𝗽 𝗶𝗻 𝗣𝗿𝗲𝗽𝗮𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗳𝗼𝗿 𝗮 𝗕𝗼𝗹𝗱 𝗙𝘂𝘁𝘂𝗿𝗲 ✅
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
With a solid mix of explosive batters, top-tier bowlers, and dynamic all-rounders, we’re fully equipped and ready to take on Summer 2025! 💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/GpJaZ8eVjj
सबसे बड़ी कमजोरी दूर की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सबसे बड़ी कमजोरी टीम की गेंदबाजी है। लेकिन इस बार नीलामी के बाद वो काफी हद तक दूर होती दिख रही। आऱसीबी ने भुवनेश्वर कुमार के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज को स्क्वॉड से जोड़ा है। भुवनेश्वर पावरप्ले के साथ ही डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने आईपीएल के 176 मैच में 181 विकेट लिए हैं। वो लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं।
भुवनेश्वर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लंबे वक्त तक खेले हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने 11 मैच में 16 विकेट लिए थे। उन्हें आरसीबी में जोश हेजलवुड का साथ मिलेगा। हेजलवुड भी पावरप्ले के साथ ही डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। वहीं, टीम के पास यश दयाल, लुंगी एनगिडी और नुवान तुषारा के रूप में बैकअप तेज गेंदबाज हैं। इससे टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है।
विराट कोहली दोबारा कप्तानी कर सकते?
पिछले सीजन में खराब शुरुआत के बाद फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी ने प्लेऑफ का टिकट कटाया था। लेकिन, टीम खिताब नहीं जीत सकी। इस बार टीम ने न तो डुप्लेसी, न ही ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया। इन दोनों को आरसीबी ने नीलामी में भी नहीं खरीदा। इससे साफ हो गया कि आरसीबी टीम मैनेजमेंट कप्तान के रूप में कोहली को देख रही। टीम डायरेक्टर ने भी साफ कर दिया है कि आरसीबी का कप्तान कौन होगा ये फैसला कोहली ही करेंगे। यानी टीम मैनेजमेंट की तरफ से ये इशारा मिल गया है कि कोहली फिर से टीम की कमान संभालते दिख सकते।
टॉप ऑर्डर में साल्ट आरसीबी के काम आएंगे
आईपीएल 2025 में भी विराट कोहली ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं और सलामी जोड़ीदार के रूप में उन्हें फिल सॉल्ट का साथ मिलेगा। टीम के पास मध्य क्रम और फिनिशर के रूप में भी अच्छे खिलाड़ी हैं। लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाण पंड्या ये भूमिका निभा सकते हैं। यानी ओवरऑल टीम की बैटिंग लाइनअप मजबूत दिख रहा। काफी समय बाद आरसीबी के लाइनअप में स्टार खिलाड़ी कम नजर आ रहे।
RCB Full Squad IPL 2025: विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, मोहित राठी, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, रसिख सलाम, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी।